OMG 2 Box Office Collection Day 15: कैसा रहा OMG 2 का 15 दिन का सफर, कितनी की कमाई
Aug 26, 2023, 10:26 IST
OMG 2 Total Box Office Collection 15 Days: ओएमजी 2 जो 11 साल बाद देखने को मिल रही है। फिल्म ने अच्छा करके दिखाया और बाक्स आफिस पर भी अच्छी कमाई करके दिखाई है। फिल्म ने पहले 2 हफ्ते में ही 100 करोड़ के पार छलांग लगा दी। अज ओएमजी 2 को 15 दिन होने को आए, कितने की कमाई की ओएमजी 2 ने अब तक और कैसा रहा लोगों का रिएक्ट जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: OMG 2 Total Box Office Collection(ब्यूरो): 60 से 65 करोड़ रूपये के बजट से बनने वाली ओएमजी 2 को 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और ओएमजी 2 ने पहले ही दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 50 करोड़ के आंकड़े को बड़ी ही आसानी से पार कर लिय और फिल्म पहले हफ्ते में ही हिट रही।इसके बाद दूसरा हफ्ता शुरू हुआ और फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 100 करोड़ को पार कर दिया। Read Also: Space station: स्पेस स्टेशन के होने वाले थे टुकड़े, इंजन स्टार्ट कर बड़ी मुश्किल से बचाया गया अब धीरे-धीरे फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आई है। ओएमजी 2 को लोगों को बहुत प्यार मिला और एक बड़ी फिल्मो की लिस्ट में शामिल हो गई। फिल्म ने 11 वें दिन भी 3 करोड़ 75 करोड़ की अच्छी खाशी कमाई की। 12 दिन कुछ कम 3 करोड़ 30 लाख रूपये कमाए। 13 वें दिन ओएमजी सिकवल ने 3 करोड़ 10 लाख रूपये छापे। 14 वे दिन फिल्म ने 2 करोड़ 95 लाख लाख की कमाई की। Read Also: Viral News : खरीदने के बाद इस तस्वीर को वापस क्यों लौटा रहे लोग, क्या हैं इसके पीछे के राज इसके बाद फिल्म 15 वें दिन भी 1000 स्क्रीन्स पर चलती दिखाई थी और फिल्म 15 वे दिन भी 2 करोड़ 50 लाख रूपये कमाती दिखने वाली है। अब तक ओएमजी 2 कुल 130 करोड़ की कमाई कर चुकी है और OMG 2 World wide Collection की बात करें तो 178 करोड़ रूपये कमा चुकी है।