{"vars":{"id": "112803:4780"}}

OMG 2 Box office Collection Day 8: गदर 2 की टक्कर में OMG 2 की अच्छी कमाई , आठवें दिन भी की जबरदस्त कमाई

 
OMG 2 1st Week Collection: एक साथ एक ही तारीख को 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही सितारे लोगों के चहेते। एक ने बनाई 11 साल बाद सिकवल तो दूसरे ने बनाई 22 साल बाद सिकवल। Dainik Haryana News: OMG 2 Total Collection(चंडीगढ़): हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की OMG 2 जो OMG के 11 साल बाद रिलीज हुई तो दूसरी और सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा का सिकवल गदर 2 आने में 22 साल का समय लग गया। अब बड़े पर्दे पर दोनों ही फिल्में मोटी गमाई करती नजर आ रही हैं। एक और गदर 2 की आंधी चल रही है तो एक और OMG 2 का तुफान उठा है। जिस प्रकार गदर 2 ने बाक्स आफिस पर गदर मचा रखा है कोई और फिल्म होती तो दम तोड़ जाती लेकिन OMG 2 ने तो फाइट करने का मन बना रखा है और वो लगातार लड़ भी रही है। OMG 2 आठवें दिन भी अच्छी कमाई करती दिखी है। आईए जानें OMG 2 ने कितनी कमाई की और अब तक टोटल कितना कमा चुकी है। Read Also: Chanakya Neeti: ये 10 आदतें बनाती हैं वयक्ति को कमजोर, ऐसे करें बदलाव OMG 2 ने अपनी रिलीज डेट 11 अगस्त को 11 करोड़ की अच्छी कमाई की। इसके बाद फिल्म ने जंप लगाते हुए 15 करोड़ की अच्छी कमाई कर डाली। तीसरे दिन भी कुम कम नहीं रही और 17.50 करोड़ की कमाई की। फिल्म का चौथा दिन थोड़ा हल्का रहा लेकिन 12 करोड़ फिर भी कमाए। इसके बाद आता,है 15 अगस्त का दिन यानी पांचवां दिन इस दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा 18 करोड़ रूपये कमाए फिल्म के लिए छठा दिन भी अच्छा रहा और 12 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने सप्ताह के आखिरी दिन 7.70 करोड़ की कमाई। फिल्म पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच गई और पहले सप्ताह में ही 92 करोड़ रूपये कमाए। Read Also: 7th Pay Commission: अरे वाह! केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ने से पहले मिलेंगी ये सुविधाएं इसके बाद शुरू होता है दूसरा सप्ताह। पहले दिन फिल्म ने 5.6 करोड़ रूपये अपने आठवें दिन कमाए। गदर 2 की आंधी चल रही है लेकिन भगवान भोलेनाथ के भक्तों को कोई खास फर्क नहीं पड़ रहाँ। फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ को पार करती नजर आने वाली हैं। एक बार जरूर देख कर आएं और फिर हमें कमेंट कर बताएं कैसी लगी OMG 2.