{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Optical illusion : दो शेरों के बीच ढूंढे 5 अंतर, 10 सेकेंड में चैलेंज पूरा करने पर मलेगी ये चीज!

 
Viral Photos : सोशल मीडिया पर आपने देखा होगा बहुत सी ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं जिसमें दो चीजें दी होंगे, आपको उनमें से अंतर निकालने होते हैं। आज हम भी आपके लिए दो एक जैसे शेर की तस्वीर लेकर आए हैं जिनमें से आपको पांच अंतर 10 सेकेंड के अंदर ही बताने होंगे। आइए देखते हैं फोटो। Dainik Haryana News,Optical illusion(ब्यूरो): बहुत से लोग होते हैं जो इन गेम्स को खेलते हैं जैसे, कहीं किसी की तस्वीर में अंतर देखना होता है, कहीं सामन्यताएं तो कहीं पर गलती देखनी होती हैं। तो चलिए हम भी आपके लिए ऐसा ही एक मजेदार गेम लेकर आए हैं जहां से आपको पांच अंतर निकालकर हमें बताना होगा। READ MORE :Chandrayaan 3 Today Update: चांद पर भारत के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, रोवर ने भेजा कुछ ऐसा जो हिरे मोतियों से कम नहीं वैसे तो दोनो शेर एक जैसे ही नजर आ रहे हैं लेकिन इनमें ऐसे पांच अंतर दिखाई दे रहे हैं जो बहुत से लोगों को दिखे ही नहीं हैं। अगर आपकी नजर और दिमाग तेज है तो ही आप इन अंतर को देख सकते हैं और जीनियस कहला सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी सी मदद दे सकते हैं। READ ALSO :Dream Girl 2 Box office Collection Day 8:

क्या हैं अंतर?

सबसे पहले आपको दोनों शेरों के सिर पर देखना होगा यानी माथे पर जहां पर आपको एक के माथे पर दो लाइन और एक पर एक ही दिखाई देती है। दूसरा आंखों में देखें, जहां पर दोनों आंखों में फर्क आपको देखने को मिल रहा है। इसके बाद जीभ में फर्क देखने को मिलेगा। पांचवा फर्क बैकग्राउंड का है जो दोनों का अलग है। जो लोग इसमें कामयाब रहे वो जीनियस हैं और जो ढूंढ रहे हैं उनको हमारे बताने से मदद मिलेगी।