{"vars":{"id": "112803:4780"}}

OTT Films in October: अक्तूबर में OTT पर मचने वाला है धमाल, आने वाली हैं 30 से ज्यादा फिल्में

 
October OTT Films: इस बार अक्टूबर महीना बड़ा ही फिल्मी रहने वाला है। जो फिल्मे पिछले महीने बाक्स आफिस पर धमाका कर चुकी हैं वो अक्टूबर महीने में OTT पर आने (OTT Films in October)वाली हैं। अगर आप भी फिल्में देखने के शौकिन हैं तो जाने लें हर दिन आपको एक नई फिल्म देखने को मिलने वाली है, बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है अक्टूबर जहां महीने के 31 दिन और 30 से ज्यादा फिल्म। Dainik Haryana News:OTT Films(ब्यूरो):  अक्तूबर महीने में 40 के आस-पास फिल्में आने वाली हैं। आप देखते देखते थक जाएंगे, लेकिन फिल्में खत्म नहीं होगी। अक्टूबर में और भी कई बड़ी फिल्मे आने वाली हैं जैसे गणपत, मिशन रानीगंज जैसी बड़ी फिल्मे भी अक्टूबर में नजर आने वाली हैं। अगर बात करें OTT की तो आपको इसकी भी जानकारी दे देते हैं कि आपको कौनसी फिल्में ओटीटी पर दिखाई देने वाली हैं। 1. साऊथ मुवी खुशी 2. स्पाइडर मैन Read Also: Chandrayaan 3 Update: क्या चांद पर खत्म हो चुका है चंद्रयान 3 यां फिर से जागने की उम्मीद, जानें ताजा अपडेट 3. हरकारा 4. बेबाक 5. रैट इन दा किचन 6. मैं महमूद 7. रेस टू दी समिट 8. हानटेड मैंशन 9. खुफिया 10 गदर 2 11 टोटली किनर Read Also: Weather Update: अगले कुछ दिन कैसा रहेगा हरियाणा मे मौसम, बारिश यां फिर मौसम साफ और भी बहुत सारी फिल्में आने वाली हैं। अकटूबर में बहुत सारी बड़ी फिल्में भी आने वाली हैं। आपको अकटूबर में हिन्दी और इंग्लिश दोनों ही फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। बस इस महीने अपना इंटरनेट बचा के रखना। 1 यां डेढ़ जीबी से काम चलने वाला नहीं है। बस आप तैयार रहिए फिल्में बहुत आने वाली है।