{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pathan Day 4 Collection : 4 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार! देखने के लिए उमड़ी भीड़

 
Daink Haryana News : Pathan Box Office Collection : जैसा की आप जानते हैं आज शनिवार है और आज के दिन 'पठान' को काफी हद तक फायदा मिल रहा है. छुट्टी का भरपूर फायदा हा रहा है. आज मूवी को चौथा दिन है और आज के दिन भी इसकी खूब कमाई हो रही है.     तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि चौथे दिन कैसी रही फिल्म की कमाई. शहरूख खान की फिल्म कमबैक में भी कमाल का इतिहास रच रही है और बॉक्स ऑफिस में मानों सुनामी सी आ गई है. बता दें कि आज चौथे दिन फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.     चौथे दिन पठान कमा रही खूब पैसा : आज 'पठान'  को चौथा दिन है और आज के दिन लोगों की छुट्टी होने के कारण मूवी को काफी हद तक फायदा मिल रहा है. आज चौथे दिन फिल्म ने 52 करोड़ का कलेक्शन किया है और चार दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.   Read Also: T-20 : भारत-न्यूजीलैंड आज दूसरी बार होंगे आमने-सामने, देखिए पॉसिबल प्लेइंग- 11   वर्ल्डवाइड में किया 400 करोड़ का कलेक्शन : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूवी का कलेक्शन देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इसका डंका बज रहा है.     शहरूख खान का छाया जलवा : बॉलीवुड में बादशाह शाहरूख खान का डंका बज रहा है लोग उनकी फिल्म को दीवानों की तरह देख रहे हैं. जो थियेटर्स कई दिनों से वो भी 'पठान'  मूवी के लिए खुल गए हैं और उनके सामने में भी लोगों की भीड़ लगी हुई है. शनिवार के दिन खूब कमाई होने के बाद आज के दिन भी कमाई कर रहे हैं. आज के दिन लोगों को इस मूवी से काफी उम्मीद लगाई जा रही है.     Read Also: Tax Saving Tips : नहीं देना होगा इनकम टैक्स का एक भी पैसा! फॉलो करें CA के ये टिप्स       पठान ने रचा इतिहास : भारतीय सिनेमा में इस फिल्म ने इतिहास को रच डाला है. बताते चलें कि 'पठान'  ने पहले ही दिन 57 करोड़ रूपये कमाए, इसमें 55 करोड़ तो हिंदी वर्जन से आए 2 करोड़ तेलुगू से आए.. दूसरे दिन की बात की जाए तो पठान ने 70 करोड़ की कमाई करी और दो ही दिनों में 100 करोड़ के आंकडे को पार किया.       तीसरे दिन की बात की जाए तो थोड़ी सी कमी देखन को मिल रही थी जो 34 से 36 करोड़ हुई. शनिवार के दिन कमाई की बात की जाए तो 52 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई हुई है. इतनी दमदार ओपनिंग के बाद पठान ने KGF 2 और बाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वैसे अगर आपने अभी तक 'पठान' को नहींं देखा है तो जरूर देखें। और