{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Salaar Box Office Collection Day 10 : 10 वें दिन सालार सीजफायर ने फिर से मचाई धूम, इतनी करी कमाई

 
Salaar Total Collection:- सलार की जीतनी तारीफ की जाए उतनी ही कम पड़ रही है। सालार सीजफायर पार्ट 1 लोगों को इतनी पसंद आ रहा है के तारीफ करते नहीं थक रहे। लंबे समय बाद प्रभास की कोई बड़ी फिल्म पर्दे पर हिट हुई है। बाहुबली के बाद प्रभास के लिए फ्लाप फिल्मों की झडी सी लग गई थी। एक के बाद एक फ्लाप फिल्मे जा रही थी, लेकिन जैसे ही सालार आई सब पलटकर रख दिया। जबरदस्त कमाई कर रही सालार। पहले 10 दिन के अंदर ही सारे रिकार्ड तो चुकी है। Dainik Haryana News: Salaar vs Dunki Collection(नई-दिल्ली): सलार सीजफायर पार्ट 1 जिसने भी देखी है बस दुसरे पार्ट का इंतजार करने लगा है। फिल्म एकशन इमोशन सब मामले में जबरदस्त है। सालार ने अपने पहले दिन से ही रिकार्ड बनाना शुरू किया था और अब तक बनाती ही आ रही है। सलार में प्रभास के दमदार एक्शन लोगों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया। पहले 10 दिन के अंदर ही सालार ने कमाई को 400 करोड़ तक पहुंचा दिया। न्यू-ईयर का असर फिल्मों की कमाई पर देखने को जरूर मिला लेकिन शनिवार को फिर से उछाल देखने को मिला। READ ALSO :Success Story : गरीबी से परेशान एक दोस्त की दुसरे दोस्त ने की मदद तो बन गया DSP, जानें सफलता की कहानी सालार ने पहले दिन ही 90.45 करोड़ की ओपनिंग लेते हुए सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे, दुसरे दिन भी फिल्म ने 57.65 करोड़ की कमाई करी थी, तीसरा दिन भी फिल्म के लिए जबरदस्त रहा और 48.56 करोड़ कमाए, चौथे दिन फिल्म ने कमाए थे 46 करोड़, पांचवे दिन फिल्म ने कमाए थे 38 करोड़, छठे दिन फिल्म ने कमाए थे 32 करोड़, सातवें दिन फिल्म की कमाई और घटी और 23 करोड़ की कमाई करी, आठवें दिन फिर से कमाई में कमी देखने को मिली और 13.57 करोड़ रूपये कमाए, नौवें दिन फिल्म ने कमाए 17 करोड़ रूपये, 10 वें दिन फिल्म 18 से 20 करोड़ की कमाई कर सकती है। सालार ने अपने पहले सप्ताह में ही 310 करोड़ की कमाई करी थी। पहले 9 दिन के अंदर सालार का कुल कलेक्शन 340 करोड़ पहुंच चुका है। बात करें Salaar World Wide Collection की तो 551 करोड़ पहुंच चुका है। READ MORE :Chanakya Niti : 2024 में सफलता पानी है तो जीवन में लागू करें आचार्य चाणक्य की ये बातें