Salaar Box office Collection: सालार ने पहले सप्ताह ही तोड़ दिए सारे रिकार्ड। जबरदस्त रहा फिल्म का कलेक्शन। सालार सीजफायर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। पहले दिन ही बड़ी ओपनिंग के साथ शुरूआत की थी और पहले सप्ताह तक वही सिलसिला जारी रखे हुए है।
Dainik Haryana News: Salaar Total Box office Collection(New Delhi): प्रभास की सालार ने खुब वाह वाही लूट रखी है। एनिमल जैसी बड़ी फिल्मों को भी सालार पिछे छोड़ती नजर आ रही है। सालार सीजफायर पार्ट-1 में प्रभास के तुफानी एक्शन ने कमाल कर दिखाया और अब भी कर रही है। फिल्म का पहला सप्ताह पुरा हो चुका है। लंबे समय बाद प्रभास की बड़ी फिल्म देखने को मिली है। खानसार की कहानी लोगों को खुब पसंद आ रही है।
आईए जानें सालार सीजफायर पार्ट-1 की पहले सप्ताह की कलेक्शन
सालार ने अपने पहले दिन 90.21 करोड़ की ओपनिंग लेते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड अपने नाम किया, दुसरे दिन फिल्म ने 57.45 करोड़ की कमाई करी,
Read Also: Namrata Malla New Photo : नम्रता मल्ला के हॉट लुक को देखकर फैंस हुए घायल तीसरे दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा और 48.34 करोड़ की कमाई कर डाली, चौथे दिन भी फिल्म ने 46.56 करोड़ कमाए, पांचवें दिन फिल्म ने कमाए 38 करोड़ रूपये, छठे दिन फिल्म ने कमाए 27.48 करोड़ रूपये, सातवें दिन फिल्म पर मार गिरती दिखाई दी और फिल्म की कमाई घटते हुए 13.78 करोड़ पर रह गई। कल की कमाई के साथ फिल्म का पहला सप्ताह भी पुरा हो चुका है और अपने पहले सप्ताह में फिल्म ने 310.12 करोड़ की कमाई कर ली है। बात करें Salaar World Wide Collection की तो वो 467 करोड़ तक पहुंच चुका है। सालार और डंकी दोनों पर ही अब नए साल के सलेबरेशन और छुट्टीयों का असर साफ दिखाई देने लगा है।
Read Also:Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी ने घूंघट की ओट गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देखे वीडियो एक दम से सालार का कलेक्शन घटा है। फिलहाल सालार एनिमल के पहले सप्ताह का रिकार्ड नहीं तोड़ पाई। सालर के पहले सप्ताह की कमाई 310 करोड़ रही तो एनिमल ने 312 करोड़ कमाए थे।