Sam Bahadur Box office Collection Day 21: सैम बहादूर ने 21 वें दिन जमाया रंग, इतनी करी कमाई
Dec 22, 2023, 12:00 IST
Sam Bahadur Total Collection: सैम बहादूर ने पहले 3 दिन अच्छी कमाई की उसके बाद पुरे एक सप्ताह का कारोबार ठप सा रहा। इसके बाद 11 वें दिन फिर से कमाई ने रफ्तार पकड़ी और सैम बहादूर अब धीरे-धीरे करके सैम बहादूर 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। कछुए की चाल सैम बहादूर के लिए बड़ी अच्छी रही, धीरे-धीरे करके 100 करोड़ खिसकाने वाली है। Dainik Haryana News: Sam Bahadur vs Animal Collection(नई दिल्ली): सैम बहादूर की कमाई का फिगर कुछ खट्टा मीठा सा रहा है। फिल्म ने अपने तीसरे दिन 10 करोड़ के करीब कमाए थे। इसके बाद 2 करोड़ से ऊपर लगातार 10 से 15 दिन टीकी रही। फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि एनिमल और डंकी जैसी फिल्म के होते हुए करोड़ों में कमाई कर रही है।