{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sam Bahadur Box Office Collection Day 15: 15 वें दिन सैम बहादूर ने मारी बाजी

 
Sam Bahadur Total Collection: विकी कौशल की सैम बहादूर आजकल खूब चर्चा में बनी हुई है। जहां शुरूआत में ऐसा लग रहा था कि फिल्म क्या पता बजट भी पुरा ना कर पाए, लेकिन कछुए की चाल से चल रही सैम बहादूर 100 करोड़ की और धीरे-धीरे करके बढ़ रही है। सैम बहादूर ने 15 वें दिन बाजी मारी और कमाई 2 करोड़ से ऊपर की कर डाली। Dainik Haryana News: Total Sam Bahadur 15 Days Collection(New Delhi): सैम बहादूर ने 15 दिन में अच्छी कमाई करी है। एनिमल जीतना तो नहीं कर पाई, लेकिन कमाई कम भी नहीं रही। धीरे-धीरे करके अपनी मंजिल की और बढ़ रही है। सैम बहादूर में देश के सैनिक की विर गाथा दिखाई गई है। लोगों का ध्यान देर से फिल्म की तरफ गया, लेकिन गया तो सही। जहां एनिमल की कमाई में कमी देखने को मिल रही है तो वहीं सैम बहादूर की कमाई बढ़ती जा रही है। Read Also: Haryana Latest News : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 1800 एकड़ में विकसित होने जा रही एक और औद्योगिक नगरी 15 दिन की कमाई से सैम बहादूर पहूंची 100 करोड़ के करीब सैम बहादूर ने पहले दिन ही 6.75 करोड़ की कमाई से शुरूआत करी थी, दुसरे दिन फिल्म ने 7.56 करोड़ की कमाई करी, तीसरे दिन सैम बहादूर ने 9.49 करोड़ की कमाई करी, चौथे दिन फिल्म ने 4.67 करोड़ की कमाई करी, पांचवे दिन 3.95 करोड़ की कमाई करी, छठे दिन की कमाई 3.57 करोड़ रही, सातवें दिन की कमाई 2.96 करोड़ की रही, पहले सप्ताह में सैम बहादूर ने 38 करोड़ की कमाई करी थी। पहले सप्ताह की कमाई देखते हुए ऐसा लग रहा था कि फिल्म अपना बजट भी पुरा ना कर पाए, 50 करोड़ के बजट से बनी सैम बहादूर ने बजट भी पुरा किया और अच्छी कमाई भी कर रही है। 10 दिन के बाद सैम बहादूर रफ्तार पकड़ती दिखी है और वो रफ्तार 15 वें दिन भी जारी है। Read Also: Eyesi Care Tips : आंखो कि रोशनी तेज करने के लिए चबाइए ये बीज 12 वें दिन फिल्म ने 2 करोड़ से ऊपर की कमाई करी, 13 वें दिन भी 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई करी, 14 वें दिन भी 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई करी, फिल्म 15 वें दिन 1.34 करोड़ कमाते हुए अब तक कुल कमाई 68 करोड़ कर ली है। प्रेरणा से भरी ये कहानी लोगों को बहुत कुछ सिखाती है। कभी मन करे, समय लगे तो देश के विर सैनिक की विरता की गाथा जरूर देखें।