{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sam Bahadur Box office Collection Day 6: एनिमल के आगे सैम बहादूर भी कर रही डटकर मुकाबला, इतनी कर चुकी कमाई

 
Sam Bahadur Box office Collection: 1 दिसंबर को 2 बड़ी फिल्म रिलीज हुई, जिसमें से एक थी रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल और दुसरी थी विकी कौशल की सैम बहादूर(Vicky Kaushal's Sam Bahadur)। एनिमल की कमाई का तो डंका बज रहा है, लेकिन सैम बहादूर अब तक कितनी कमाई कर चुकी है। सैम बहादूर भी एनिमल का डटकर मुकाबला कर रही है और यहां तक पहुंच चुकी है। Dainik Haryana  News: Sam Bahadur Total Box office Collection(ब्यूरो):  सैम बहादूर में विकी कौशल ने अपनी ऐक्टिंग का दम दिखाया है और उसी के दम पर फिल्म एनिमल जैसी 300 करोड़ वाली फिल्म से टकरा रही है। वैसा ही सीन बनता जा रहा है जैसे गदर 2 आई थी और 500 करोड़ कमाए थे। इसके साथ और फिल्म आई थी और वो थी OMG 2 जिसे लोगों नें खूब प्यार दिया था और फिल्म ने चुपके से 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया था। वैसा ही काम सैम बहादूर भी कर रही है। जहां एनिमल की आंधी चल रही है और सैम बहादूर डटकर खड़ी है। Read Also: Post Office Bhrti : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली 1900 पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन सैम बहादूर 50 करोड़ की लागत से बनी है और पहले 6 दिन के अंदर ही अपने बजट को पार कर चुकी है।

सैम बहादूर पहले 6 दिन का कलेक्शन

सैम बहादूर ने पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई से शुरूआत करी थी, दुसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ कमाए, तीसरे दिन फिल्म ने 10.30 करोड़ कमाए, चौथे दिन फिल्म ने 3.53 करोड़ कमाए थे, पांचवे दिन फिल्म ने 3.57 करोड़ की कमाई करी, छठे दिन फिल्म ने 3.40 करोड़ कमाए। Read Also: SSC GD कांस्टेबल के इतने हजार पदों पर निकली भर्ती, इन युवाओं के मांगे गए आवेदन फिल्म धीरे-धीरे करके 36 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंच चुकी है। ऐसे ही आगे बढ़ रही है। अगर देखा जाए तो जिस हिसाब से एनिमल कमाई कर रही है सैम बहादूर भी अच्छी कमाई कर रही है। आपको सैम बहादूर और एनिमल दोनों ही देखनी चाहिए। इसके बाद हमें कमेंट करके बातना आपको किसमें मजा आया।