{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sam Bahadur Collection Day 1: सैम बहादूर ने पहले दिन ही तोड़े कमाई के सारे रिकार्ड

 
Sam Bahadur Box office Collection: विकी कौशल की सैम बहादूर (Vicky Kaushal's Sam Bahadur)का इंतजार लोगों को खूब था। सैम बहादूर ने आते ही अपने पहले दिन तहलका मचा दिया। बाक्स आफिस पर कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। एक साथ 2 बड़ी फिल्म टकराने वाली हैं अब बाजी कौनसी मारेगी ये देखना बाकी है। Dainik Haryana News:Sam Bahadur (ब्यूरो):  1 दिसंबर को सैम बहादूर सिनेमाघरों में आ चुकी है और इसके साथ ही रणबीर कपूर की एनिमल भी सिनेमाघरो में आ चुकी है। सैम बहादूर ने अपने पहले दिन ही कमाई के मामले में बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। सैम बहादूर फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेशाह के जीवन पर बनी है। 55 करोड़ के बजट से बनी ये दमदार फिल्म अपने पहले दिन ही अच्छी कमाई कर चुकी है। Read Also; Ind vs Aus 4th T20 Highlight: टीम इंडिया ने चौथा टी 20 जीत सीरीज की अपने नाम साल 2023 में विककी कौशल की जितनी भी फिल्में आई हैं सैम बहादूर ने उन सबसे ज्यादा कमाई करली है। सैम बहादूर और रणबीर कपूर की एनिमल एक साथ सिनेमाघरों में आई है। दोनों के बीच टक्कर कांटे की होने वाली है। सैम बहादूर ने अपने पहले दिन के कमाई की शुरूआत 6 करोड़ के साथ की है। आज शनीवार को फिल्म जबरदस्त कमाई करती दिखने वाली है। Read Also: Weather Update : ठंड को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट, इस साल ठंड की चेतावनी