{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने लगाए ऐसे डुमके, देखने वालों के उडे होश

 
Sapna Chaudhary  Viral Dance:सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और उनके डांस के प्रति अपना बहुत अधिक प्रेम दिखाते हैं। अगर आप भी सपना चौधरी का डांस देखना चाहते हो तो आभी हमारी खबर के साथ जुडेए। Dainik Hariyan News, Sapna Chaudhary Latest Viral Dance: (New Dehli)सपना चौधरी ने खुले आकाश के नीचें मटकाई ऐसी कमर, के लटके झटके देखकर पूरा गांव हुआ उनका दीवाना। खुले आकाश के नीचे सपना चौधरी ने कलश का टीका पर मटकाई ऐसे कमर, गायल हुआ पूरा गांव सपना ने हाल ही में कलश का टीका गाने पर एक जबरदस्त परफॉर्मेस किया है, और इस वीडियों ने तेजी से होकर इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। यह डांस वीडियो 17 नवंबर को अपलोड किया गया था और 13 दिनो में 53 हजार से अधिक बार देखा गया है। Read Also: CSIR में बंपर पदों पर निकली भर्ती, इतनी तारीख तक करें आवेदन दशकों ने इस वीडियो में सपना के डांस की तारीफ कर एक बडी सफलता बना दी है। इस वीडियो में सपना चौधरी ने खुले अकाश के नीचे सफेद रंग के सूट सलवार में कलश का टीका गाने पर जबरदस्त डांस किया उनकी गतिविधियों को देख जनता भी आपना भरपूर प्यार दे रही थी https://youtu.be/cyMsOgINHsM Read More:Haryana News : हरियाणा के इस जिले को उपमुख्यमंत्री ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन कलश का टीका हरियाणवी गाने का बहुत ही लोकप्रिय गाना है और इसे कोमल चौधरी ने गाया है। गाने के आॅफिशियल वीडियो में मयूर चुटानी के साथ सपना चौधरी भी नजर आती हैं। गाने के बोल लिखे हैं विशु बाबा द्वारा जबकि संगीतकार आरके क्रू ने इसे म्यूजिक कंपोज किया है। इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद, फैंस ने सपना चौधरी का बहुत अधिक तारीफ की है। कॉमेट सेक्शन में लोग उनके डांस को बहुत अच्छा डांस बता रहे थे और कुछ तो कह रहे हैं कि सपना जैसा डांस कोई नही करता है। उन्होनें गांव में ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा के डांस सीन में शानदार जगह बना ली। ¸