{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी डांस ने उडाया गर्दा, देखे सपना चौधरी के ठुमके

 
Sapna Chaudhary Latast  Dance Video : सपना चौधरी हरियाणा की एक जानी-मानी हसती है उन्होने डांस में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी हैं और लोग इन्हें बहुत अधिक पंसद करते यदि आप भी सपना चौधरी का डांस देखना चाहते हैं तों आए हमारी खबर के साथ जुडे। Dainik Hariyan News,Sapna Chaudhary Today Dance Video(New Dehli) : हरियाणा कि डांसर सपना चौधरी इस गाने से हुई थी , महसूर पहले कोई नहीं जानता थाnहरियाणा में ही नहीं अब उत्तर भारत में भी सपना चौधरी ने अपनी पहचान बना ली है. सपना चौधरी शुरू में कार्यक्रमों में रागनी व लोकगीतों पर डांस करती थी। सबसे पहले वे आंखो का  काजल गाना सुपर हीट हुआ और सपना का क्रेज बढ़ता गया।हरियाणवी गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इनका हॉट अंदाज और नशीली आंखें फैंस को बहोश कर देती हैं। सपना जब मंच पहुंचती हैं तो सभी लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है इस बीच उनका डांस वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर लोग पागल हो जाते है. इस वीडियो मे सपना चौधरी को लोग खूब सपोर्ट मिल रहा है। जिन पर नोटों की बारिश भी हो रही है। अगर आपको हे विडियो नहीं देखे को समझो कुछ नहीं देखा। Read More : Article 370 Ended : अर्टिकल 370 खत्म, लेकिन अभी भी है 13 राज्यों में लागू जानें इस आर्टिकल की पावर हरियाणा की जान, रोहतक की शान सपना चौधरी इतनी खूबसूरत हैं कि उनकी अदाएं देखकर पत्थर भी पिघल जाए। उनकी लोकप्रियता दुनिया भर में हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब सपना चौधरी के डांस वीडियो फैन्स यूट्यूब पर न देखमे हों. ऐसे में अगर उनकी किसी लाजवाब रागिनी का वीडियो मिल जाए तो बात ही अलग हैं. https://youtu.be/20WlR4qSvHA सपना एंटरटेनमेंट चैनल ने एक साल पहले एक ऐसी वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपका दिल खिल जाएगा. इस वीडियो में सपना चौधरी सुपरहिट हरियाणवी गाना मैं तेरी नचाई नाचू पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. Read Also : Murder of Gogamedi News : इस लेडी डॉन ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए दिए थे शूटरों को हथियार सपना चौधरी का यह डांस वीडियो राजस्थान का है। हरियाणा की तरह राजस्थान के गांव में रागिनी कार्यक्रम काफी लोेकप्रिय हैं. हालांकि, वीडियो में सपना चौधरी राजस्थान के झुंझुनू के गुढ़ा गोडजी गांव पहुची हैं। उन्हें देखने के लिए पूरा गांव उमड उठता हैं इस कार्यक्रम में सपना चौधरी ने हरें और कालें रग के सूटसलवार में जमकर डांस कर रही हैं. सपना चौधरी जिस लोकप्रिय हरियाणवी गाने मैं तेरी नचाई नाचूं पर परफॉर्म कर रही हैं उसे सुपरहिट सिंगर राज मावर ने गाया हैंइसमें सपना की बेहतरीन परफॉर्मेस के बाद आपको अन्य हरियाणवी गाने भी सुनने को मिलेंगे तो आप भी देखे सपना चौधरी का खुबसूरत डांस।