Sapna Chaudhary New Dence : सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो
Dec 30, 2023, 15:15 IST
Sapna Chaudhary Viral Dence : हरियाणा की देशी क्वीन सपना चौधरी का डांस लोगों को बहुत ही पसंद आता है हर किसी को सपना चौधरी का डांस बहुत ही पसंद आ रहा है इन दिनों सपना चौधरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है अगर आप ने सपना चौधरी का डांस नहीं देखा जो कुछ नही देखा आइए देखते है सपना चौधरी का डांस वीडियो। Dainik Haryana News, Sapna Chaudhary Latest Dence(New Delhi):वैसे तो हम सभी ने सपना चौधरी के सैकड़ों डांस वीडियोज देखे हैं, लेकिन कई बार उनको लेकर फैंस की दीवानगी देखकर शब्द नहीं सूझते हैं। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी है, जिसे यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने 9 दिनों पहले ही रिलीज किया Read Also : Haryana Govt. Scheme : हरियाणा सरकार बेटियों को 18 साल तक हर महीने इतने रूपये देगी सरकार, आप करें आवेदन https://youtu.be/_zEEN27YYrs रागिनी कंपीटिशन हो और स्टेज पर सपना चौधरी हो, तो लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है। रोहतक की इस बेटी ने क्षेत्रीय लोकगीत और रागिनी की संस्कृति को दुनिया में मशूहर किया है। आपको बता दें कि हरियाणा के ही एक गांव में ही सपना चौधरी ने ये स्टेज परफॉर्मेस किया था। स्टेज पर गुलाबी रंग के सूट सलवार में वह घूंघट का फटकारा गाने पर ऐसा डांस किया है।