{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sapna Chaudhary New Dence : सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो

 
Sapna Chaudhary Viral  Dence : हरियाणा की देशी क्वीन सपना चौधरी का डांस लोगों को बहुत ही पसंद आता है हर किसी को सपना चौधरी का डांस बहुत ही पसंद आ रहा है इन दिनों सपना चौधरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है अगर आप ने सपना चौधरी का डांस नहीं देखा जो कुछ नही देखा आइए देखते है सपना चौधरी का डांस वीडियो। Dainik Haryana News, Sapna Chaudhary Latest Dence(New Delhi):वैसे तो हम सभी ने सपना चौधरी के सैकड़ों डांस वीडियोज देखे हैं, लेकिन कई बार उनको लेकर फैंस की दीवानगी देखकर शब्द नहीं सूझते हैं। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी है, जिसे यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने 9 दिनों पहले ही रिलीज किया Read Also : Haryana Govt. Scheme : हरियाणा सरकार बेटियों को 18 साल तक हर महीने इतने रूपये देगी सरकार, आप करें आवेदन   https://youtu.be/_zEEN27YYrs रागिनी कंपीटिशन हो और स्टेज पर सपना चौधरी हो, तो लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है। रोहतक की इस बेटी ने क्षेत्रीय लोकगीत और रागिनी की संस्कृति को दुनिया में मशूहर किया है। आपको बता दें कि हरियाणा के ही एक गांव में ही सपना चौधरी ने ये स्टेज परफॉर्मेस किया था। स्टेज पर गुलाबी रंग के सूट सलवार में वह घूंघट का फटकारा गाने पर ऐसा डांस किया है।

इधर सपना ठुमके लगा रही हैं:

उधर फैंस तालियां बजा रहे हैं, सीटियां बजा रहे हैं। यह सब देखकर वाकई किसी भी कलाकार का दिल अपने चाहने वालों पर लुट जाने का करेगा। सपना यहां जिस ' घूंघट का फटकारा' गाने पर डांस कर रही हैं, उसे मासूम शर्मा और शीनम कैथलिक ने गाया है। गीत के बोल हनी वर्मा ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर होवी और हनी वर्मा हैं। जब सपना चौधरी डांस कर रही थी तो इनके सामने हजारों की भीड इन्हें देखने के लिए पागल हुए जा रही थी। इतना ही नहीं, सपना की एक अच्छी झलक के लिए उनके सैकड़ों फैंस आयोजन स्थल पर लगे खंभों पर चढ़े हुए हैं। Read More :IPS Neena Singh : राजस्थान की महिला बनी CISF की पहली DG इसमें कोई दोराय नहीं है कि सपना चौधरी यहां अपने बेस्ट फॉर्म में हैं। उनकी मुस्कान, उनकी नजाकत और कमर की लचक वाकई में होश उड़ाने वाली है।