{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sapna Chaudhary Viral Video : स्टेज पर सपना के साथ एक युवक ने किया ऐसा काम, शर्म से झुक गई गर्दन

 
Sapna Chaudhary : सपना एक छोटी सी स्टेज से अपने करियर की शुरूआत की थी और आज उनको विदेशों में भी लोग जानते हैं। करोड़ों लोग सपना के फैंन हैं। सपना को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है। जब वो डांस करने स्टेज पर आती हैं तो लोगों की दिलों की धड़कने रूक जाती हैं। Dainik Haryana News :Sapna Chaudhary Dance Video (नई दिल्ली) : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी(Sapna Chaudhary) को कौन नहीं जानता है। सपना एक छोटी सी स्टेज से अपने करियर की शुरूआत की थी और आज उनको विदेशों में भी लोग जानते हैं। करोड़ों लोग सपना के फैंन हैं। सपना को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है। जब वो डांस करने स्टेज पर आती हैं तो लोगों की दिलों की धड़कने रूक जाती हैं। आज सपना को जो भी लोग जानते हैं वो उनकी दिन रात की मेहनज से ही जानते हैं। कई बार सपना को लोगों की गंदी हरकतों का भी सामना करना पड़ा है लेकिन सपना मजबूत रही और ऐसे लोगों का डटकर सामना किया। हाल ही में एक वीडियो तेजी ये वायरल हो रहा है जिसमें सपना(Sapna Chaudhary) स्टेज पर डांस कर रही हैं और एक युवन ने आकर उनको किस कर लिया। वैसे तो ये उनको पुराना डांस वीडियो है लेकिन अभी भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। READ ALSO :Bypass In Haryana : हरियाणा में बनने जा रहा एक और बाइपास, पंजाब और चंडीगढ़ को होगा फायदा जब भी सपना(Sapna Chaudhary) स्टेज पर डांस करती है तो उनके साथ कई बार उनके फैंस भी डांस करने लगते थे लेकिन एक ऐसा व्यक्ति आया जिसने पीछे से सपना को किस कर लिया। इस समय भी सपना(Sapna Chaudhary) ने अपना धैर्य नहीं खोया और वो उसे साइड में कर अपने डांस पर ध्यान देती रही। माना जाता है कि सपना के डांस को देखकर लोग मदहोश हो जाते हैं। उनके फैंस विदेशों में भी उनके डांस को देखते हैं।

Dance Video :https://youtu.be/ztujnamufPA

सपना के साथ बहुत बार ऐसा हुआ है जहां पर लोगों ने उसके बाद बदतमीजी करने की कोशिश की है। एक वीडियो में देखा जा सकता है जिसमें सपना(Sapna Chaudhary) के पास एक युवक आता है और सपना को बेड टच करने के लिए उनके करीब आता है। इसे देखकर सपना समझ गई और इसके पास आते ही स्टेज से दूर हो गई। इस आदमी को ऐसा करते देख लोगों ने वीडियों बनाना शुरू कर दिया और हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।