{"vars":{"id": "112803:4780"}}

sapna chaudhary : सपना चौधरी ने नए गाने 'लहंगा महंगा बंदूक तै' पर किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो

 
Dainik Haryana News : sapna chaudhary Dance Video :जैसा की आप जानते हैं सपना को हरियाणा की क्वीन कहा जाता है और ये लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सपना के फैंस इतने हैं कि आज ये किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में सपना का नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें सपना अगल ही अंदाज में नजर आ रही हैं।       जी हां.. जब भी सपना डांस करने के लिए स्टेज पर आती हैं तो लोगों की खुशी का ठीकाना नहीं रहता है और लोग टकटकी लगाकर सपन के डांस को देखते हैं। लहंगा महंगा बंदूक तै हाल ही में रिलीज हुए गाने पर सपना स्टेज पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं और लोग उनके और भी दीवाने हो गए हैं।   Video : https://youtu.be/73tAkragrBw?t=14 पहले ही बात की जाए तो सपना का आज तक को सबसे टॉप में जो गाना है वो हलवा शरीर है जिसे लोग आज भी देखने का मौका नहीं छोड़ते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक महीने में ही सपना के 7 गाने आ चुके हैं और जो बिजली की तरह लोगों को पसंद आ रहे हैं और चल रहे हैं।   Read Also: Sapna Chaudhary: बड़े विवाद में फंसी सपना चौधरी, क्या है पूरा सच्च !   जब भी हम कहीं किसी की शादी में जाते हैं तो हमें सपना के ही गाने सुनने को मिलते हैं और लोग उनमें जमकर ठुमकते हैं। बता दें, सपना को डांस करते हुए 15 साल हो चुके हैं और उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। सपना के इन गानों पर अब तक मिलियन की सख्ंया में लोगों के लाइक और कमैंट आ चके हैं।