{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sapna Choudhary Dance Video: डांस करते-करते ये क्या हुआ सपना चौधरी के साथ, जिसे देख पब्लिक चिल्लाने लगी

 
Dainik Haryana News: Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  को आज कौन नही जानता । 15 साल के करियर में सपना आज भी धूम मचा रही हैं । सपना चौधरी शूरू में सिंगर बनना चाहती थी।     लेकिन एक दिन सपना को डांसर के न आने से सपना चौधरी को उसकी जगह लेनी पड़ी । और सपना चौधरी ने ऐसा डांस किया की लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पैर अपने आप थिरकने लगे। और तब से आज तक सपना चौधरी नें मुड़कर नहीं देखा ।   Read More: https://youtu.be/hUiaqQ9AzXM   क्या हुआ सपना के साथ, जिसे देख लोग चिल्लाने लगे     सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने जबरदस्त डांस को लेकर हमेशा लोगों के दिलों पर राज करती हैं । लेकिन एक दिन डांस शो के दोरान सपना चौधरी हरा सूट पहन कर लोगों पर कहर ढ़ा रही थी। तभी डांस करते-करते वो पिछे की और झुकने लगी।   Read More: Expressway : ‘दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे’ का मादी जी आज करेंगे उद्घाटन     ज्यादा मुड़ने से उनका बेलेंस बिगड़ गया और वो स्टेज पर गिर पड़ी । जिसे देख लोग चिल्लाने लगे । लेकिन सपना तो सपना वो झट से उठी और डांस करने लगी । आज के समय में सपना चौधरी(Sapna Choudhary) हरियाणा की पहचान बन चुकी हैं ।