{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sapna Choudhary Dance video: नीला सूट पहन किया डांस, फैंस के दिलों पर चलाई छुरियां

 
Dainik Haryana News: Sapna Choudhary New Dance Video: देशी क्विन के नाम से मसहूर सपना चौधरी को आज कौन नही जानता । पूरे देश में सपना चौधरी के फैंस की कोई कमी नही है ।     सपना चौधरी के सभी गाने हीट जाते हैं । आज कल सपना चौधरी के लगातार 3 गाने आ चुके हैं । सभी गाने हीट रहे हैं । हाल ही में सपना चौधरी का गाना सपना का बलम रिलिज हुआ है ।   Read Also: https://youtu.be/hPLJ89jedf4     इस गाने पर हाल फिलहाल में हुए स्टेज शो में नीले रंग का सूट पहनकर डांस किया। जिसे देख लोगों के दिलों की धड़कन रूक गई । सपना चौधरी की आज के समय में फैंस फलोविंग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि सपना चौधरी का नाम सुनते ही लोगों की भीड़ उनहें देखने के लिए दौड़ पड़ती है ।   पिछले साल सपना चौधरी का गाना पानी छलक(Pani Chalke) लोगों को बहुत पसंद आया था। जो पूरे साल लोगों की जुबान पर बना रहा । सपना चौधरी(Sapna Choudhary) का कोई ऐसा गाना नही जो आपको डीजे पर बजता न सुनाई न दे।   Read Also: Success Story: दुसरों के घर में झाडू बर्तन करने वाली मां की बेटी को मिला 20 लाख का नौकरी पैकेज, जानें कैसे     इस साल भी सपना चौधरी के लगातार 3गाने आ चुके हैं । और तीनों ही हीट रहे हैं ।सपना चौधरी चाहे देश के किसी कौन् में शो करें देखने वाले हजारों की संख्या में पहुँच जाते हैं । कोई हादसा ना हो ।     जिसके चलते आपको भारी सिक्योरिटी सपना चौधरी के आस पास देखने को मिलती है ।