Sapna Choudhary New Dance Video: सपना चौधरी ने एक स्टेज शो में पब्लिक को कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे!
Feb 20, 2023, 20:15 IST
Dainik Haryana News: Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज कौन नही जानता होगा । हरियाणा की देशी क्विन ( Desi Queen) कही जाने वाली सपना चौधरी को किसी की पहचान की जरूरत नही। सपना चौधरी के डांस के दीवाने आपको देश के हर कोने में मिल जाऐंगे । हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लग जाती है। सपना के शो में मामूली झगड़े तो होते रहते हैं । Read Also: Indian Railway News : शिकायत के बाद भी ठीक नहीं हुई ये समस्या, रेलवे पर ठोका इतना जुर्माना एक शो के दौरान लोग आपस में पत्थर बाजी करने लगे। जिसे देख सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने लोगों से कहा की स्टेज पर डांस करने वाली कोई अलग नही होती । में भी आपकी बहन बेटियों जैसी ही हूँ । पत्थर बाजी करना आपको शोभा नही देता । अगर हिम्मत है तो स्टेज पर डांस करके दिखाओ होश ठिकाने आ जाएंगे। Read Also: IRS Success Story: पिता थे मामूली गार्ड, बेटा बन गया आईआरएस (IRS) अफसर ऐसी शर्मनाक हरकतों से शो करने को भी मन नही करता । हरियाणा की देशी क्विन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम ही काफी है । सपना चौधरी लगातार 3 गाने आ चुके हैं । और तीनों ही हीट रहे हैं ।