Sapna Choudhary News Song: गुलाबी सूट पहन हरियाणा की देशी क्विन सपना चौधरी ने फैंस के दिलों पर चलाई आरी
Feb 27, 2023, 11:38 IST
Dainik Haryana News: Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणा की देशी क्विनसपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस से देखने वालों को मोह लेती है । जो एक बार सपना चौधरी के डांस को देख लेता है । वह उनका जबरा फैंस बन जाता है । सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लोग दोडे चले आते हैं । Read Also: Government Scheme : बेटियों के लिए दमदार स्कीम, ये बैंक दे रहा 15 लाख सपना चौधरी के फैंस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का स्टेज शो दुर-दुर तक देखने जाते हैं । सपना चौधरी एक वायरल विडियो में गुलाबी रंग का सूट पहन ताजमहल गाने पर लोगों के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आई। Read Also:Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी के साथ इस छोटी बच्ची ने लगाए ठुमके, सपना भी देखती रह गई! सपना चौधरी के डांस विडियो (Dance Video)तेजी से वायरल होते हैं । मिलियन वियूज क्रोस कर जाते हैं । हरियाणा की देशी क्विन सपना चौधरी देश के हर कोने में नाम बना चुकी हैं । सपना चौधरी एक बाद एक हीट गाने दे रही है ।