{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Sapna Choudhary: सपना चौधरी के फैंस ने स्टेज कर दिया कुछ ऐसा काम, जिसे देख आप भी हो जाऐंगे शर्मसार

 
Dainik Haryana News: Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी को आज के समय में कौन नही जानता होगा। हरियाणा की देशी क्विन कही जाने वाली सपना चौधरी के लाखों फैंस है।   सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के स्टेज शो देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। ऐसे मे  सपना चौधरी के एक स्टेज शो के दौरान एक फैंस ने कुछ ऐसी हरकत कर दी। जिसे देख कर आप भी आग बबूला हो उठेंगे।   Read More: https://youtu.be/T8SQ7Or3S1M   फैंस ने की अपमान जनक हरकत   सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को इंडस्ट्री में काम करते हुऐ 15 साल हो चुके हैं। सपना चौधरी को लोग आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं, जितना पहले करते थे।   Read Also: https://youtu.be/cyMsOgINHsM   ये बात उन दिनों की है, जब सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेज शो ही किया करती थी। इस दौरान सपना चौधरी डांस कर रही तभी एक व्यक्ति आता है और सपना चौधरी पर पैसे उडाने लगता है। ऐसा देख उसे वहां से उतार दिया जाता है।     लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से वही हरकत करता है। जिसे देख सपना चौधरी भी उस पर भड़क जाती है। इस बीच उस व्यक्ति को धक्के मारकर स्टेज से उतार दिया जाता है।     ऐसे ही घटनाओं के कारण आपको सपना चौधरी के आस पास भारी सुरक्षा देखने को मिलेगी। ताकि सपना चौधरी के पास कोई न पहुँच सके.