{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tiger 3 Box Collection Day 16: 16 वें दिन टाइगर 3 ने किया बेहद निराश करी सबसे कमाई

 
Tiger 3 Box office Collection: टाइगर 3 का 14 वां और 15 वां दिन काफी अच्छा रहा, लेकिन 16 दिन कुछ खास नहीं गया। टाइगर 3 ने अब तक की सबसे कम कमाई 16 वें दिन ही करी है। फिल्म ने अच्छी कमाई की है, लेकिन जो उम्मीद फिल्म से लगाई गई थी वो पुरी नहीं कर पाई। Dainik Haryana News: Tiger 3 Total Box office Collection(नई दिल्ली): टाइगर 3 को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं और आज 17 वें दिन की सुबह हो चुकी है। फिल्म इन बीते 16 दिनों में 300 करोड़ के करीब जरूर पहुंची है, लेकिन अपनी उम्मीद से अभी भी 200 करोड़ पिछे नजर आ रही है। जब पहले 3 दिन के अंदर फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा छु लिया था तो ऐसा लग रहा था कि बड़ी ही आसानी से 500 करोड़ के पार चली जाएगी। चौथा दिन निकला और कमाई घटकर आधी रह गई। इसके बाद फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और अगले 13 दिनों में 150 करोड़ भी नहीं कमा पाई जो उसने पहले 3 दिन के अंदर ही कमा लिए थे। Read Also: Special Train Going To Khattushyam : हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरेगी खाट्टूश्याम जाने वाली स्पेशल ट्रेन

टाइगर 3 ने 16 दिन में कमाए इतने नोट

फिल्म ने पहले दिन 12 नवंबर को 45 करोड़ कमाए थे, दुसरे दिन 59 करोड़, तीसरे दिन 44 करोड़, 14 वें दिन 6.75 करोड़ की कमाई करी थी, 15 वें दिन 9.41 करोड़ रूपये कमाए थे, 16 वें दिन कल सोमवार को फिल्म की कमाई महज 2.31 करोड़ तक ही सीमटकर रह गई। टाइगर 3 की कुछ कमाई अब 274 करोड़ पहुंच चुकी है। Tiger 3 World Wide Collection अच्छी चल रही है जो 500 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। Read Also: Desi Geyser : सर्दी में गर्म पानी करने का देसी जुगाड़, नहीं आएगी बिजली बिल