{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tiger 3 Box Office Collection Day 6: छठे दिन फिर चला टाइगर 3 का जादू, कमाई ने पकड़ी रफ्तार

 
Salman Khan Tiger 3: टाइगर 3 ने आते ही बाक्स आफिस पर धमाका करना शुरू किया था। पिछले दो दिन थोड़े मुश्किल रहे, क्योकिं लोग टीवी के सामने विश्व कप सेमीफाइनल देखने में वयस्त थे। इसका पुरा असर फिल्म की कनेक्शन पर देखने को मिला। टाइगर 3 में फिर से Raw के टाइगर और ISI की जोया भाभी ने मिलकर कमाल कर दिखाया। 15 और 16 नवंबर के बाद फिल्म ने 17 को फिर से रफ्तार पकड़ी है। Dainik Haryana News: Tiger 3 Total Box office Collection(नई दिल्ली): टाइगर 3 को आए लगभग एक सप्ताह होने को आया और फिल्म 200 करोड़ को पार कर चुकी है। दिवाली पर सलमान खान ने बड़ा धमाका करते हुए टाइगर 3 को रिलीज किया था। फिल्म तभी से अच्छी कमाई करती नजर आई है। 12 नवंबर को ही फिल्म ने दमदार शुरूआत की थी।

6 दिन में कर चुकी है 200 को पार

टाइगर 3 दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई और 44.58 करोड़ रूपये की शानदार कमाई के साथ शुरूआत की, Read Also: Anganwadi Recruitment : आंगनवाड़ी में 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 13 नवंबर दुसरे दिन 58.40 करोड़ की कमाई करते हुए पहले 2 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए, 14 नवंबर को तीसरे दिन 45 करोड़ की कमाई की, 15 नवंबर को आया भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल और टाइगर 3 कमा सकी 22 करोड़, 16 नवंबर को आया दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला साऊथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की बीच और टाइगर 3 ने कमाए 18.71 करोड़, 17 नवंबर को छठे दिन टाइगर 3 ने 14 करोड़ की कमाई की। फिल्म का कुल कनेक्शन पहुंच चुका है 202 करोड़ और Read Also: Pitch Dispute in Wankhede: वानखेडे में पिच विवाद को लेकर क्या बोले कैन विलियमसन Tiger 3 World Wide Collection की बात करें तो वो पहुंच चुका है 300 करोड़ के पार। आज शनीवार को कमाई में तेजी देखने को मिल सकती है, लेकिन रविवार को है विश्व कप 2023 का फाइनल तो फिर से कमी देखने को मिल सकती है।