{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tiger 3 Box office Collection Day 7: फिर लौट आया टाइगर 3 का कनेक्शन पटरी पर

 
Tiger 3 Total Box office Collection: सलमान खान ने दिवाली पर टाइगर 3 रिलीज कर एक एक्शन, इमोशन और कामेडी का तडका फिल्म का तौहफा दिया है। इससे पहले जो टाइगर आई हैं वो भी जबरदस्त रही हैं। उनही से मिलती जुलती कहानी टाइगर 3 में दिखाई गई है। Dainik Haryana News: Tiger 3 (चंडीगढ़): टाइगर 3 में जो कहानी पिछली 2 एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में दिखाई गई थी उससी से जन्म हुआ है टाइगर 3 का बड़ी ही दमदार फिल्म है। टाइगर 3 ने पहले दिन ही जबरदस्त शुरूआत की थी, लेकिन तीसरे दिन से लगातार गिरावट देखने को मिली। कमाई में गिरावट की सबसे बड़ी वजह बने विश्व कप 2023 के मैच खास कर 2 सेमीफाइनल। लेकिन जैसे ही सेमीफाइनल खत्म हुए फिल्म के कलेक्शन नें भी रफ्तार पकड़ ली। टाइगर 3 में जोया के बीते कल की कहानी भी सामने आई जो पिछली फिल्मों में नहीं दिखाई गई थी। कुछ नए चेहरे भी दिखाई दिए और कुछ चहेतों को टाइगर को इस बार खोना भी पड़ा है, लेकिन फिल्म में मजा डबल है। इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार बखूबी निभाया है और लोगों को बहुत पसंद भी आया है। Read Also: UP के 226 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, इस प्रोजेक्ट को किया जाएगा पूरा टाइगर 3 को आए आज 1 सप्ताह पुरा हो चला और फिल्म तेजी से 300 करोड़ की और जा रही है। टाइगर 3 ने 12 नवंबर को रिलीज के दिन जबरदस्त 45 करोड़ की कमाई से शुरूआत की थी, 13 नंबर को और भी उछाल कमाई में देखने को मिला और फिल्म ने 59 करोड़ कमा लिए, जिस 100 करोड़ के आंकड़े को छुना औरों के लिए मुश्किल हो जाता है वो टाइगर 3 ने 2 दिन में कर दिखाया, इसके बाद शुरू हुआ गिरावट का दौर और इसकी वजह हम आपको बता चुके हैं। 14 नवंबर को फिल्म ने कमाए 44 करोड़, 15 नवंबर को फिल्म ने बहुत कम कमाई करते हुए 23 करोड़ ही कमाए, 16 नवंबर को कमाई और घट गई और 19 करोड़ पर रह गई, 17 नवंबर को कमाई और घट गई और 14 करोड़ तक रह गई, 18 नवंबर यानी शनिवार को फिर से कमाई में उछाल देखने को मिला और 17 करोड़ कमा गई। Read Also: New Business Idea: बेरोजगारी की छुट्टी करने आ रहा ये बिजनेस, महीने के देगा लाखों फिल्म का कुल कलेक्शन 229 करोड़ पहुंच चुका है तो Tiger 3 World Wide Collection 350 के करीब पहुंच चुका है। आज विश्व कप का फाइनल है तो कमाई कम देखने को मिलेगी, लेकिन इसके बाद फिर से बंपर देखने को मिल सकती है।