{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Tiger 3 Day 10 Collection: टाइगर 3 की कमाई को लगी नजर 10 दिन छापे बस इतने ही नोट

 
Tiger 3 Box office Collection Day 10: टाइगर 3 ने जिस हिसाब से शुरूआत की थी लग रहा था कि वो 500 करोड़ पार कर जाएगी। लेकिन बीच में ऐसा दौर आया की टाइगर 3 की कमाई पर पानी फिर गया। विश्व कप के मैचों ने टाइगर 2 के तुफान को रोक दिया और फाइनल में इंडिया की हार के बाद किसी का ठीक से हंसने का मन भी नहीं कर रहा तो फिल्म कहाँ से देखेंगे। टाइगर 3 की कमाई में लगातर गिरावट देखने को मिली और कल मंगलवार को भी कमाई ने निराश ही किया। Dainik Haryana News: Tiger 3 Total Box office Collection(चंडीगढ़): टाइगर 3 को रिलीज हुए आज 11 वां दिन है। पहले 10 दिन की कमाई का चार्ट सामने आ चुका है। फिल्म के पहले 3 दिन अच्छे बीते, लेकिन इसके बाद से लगातार कमाई घटती ही जा रही है। जहां कमाई का फिगर 60 करोड़ तक पहुंच गया था वहीं घटकर 10 करोड़ से भी कम आ चुका है। टाइगर 3 अच्छी फिल्म है और शुरूआत भी अच्छी करी थी, लेकिन अंत अच्छा जाता नहीं दिख रहा। उम्मीद के हिसाब से फिल्म कमाई नहीं कर रही। Read Also: Israel-Hamas : गाजा में जंग पर लगा विराम, इन 50 बंधकों की होगी रिहाई

एक नजर टाइगर 3 के 10 दिन की कमाई पर

टाइगर 3 ने 12 नवंबर अपनी रिलीज़ डेट को 45 करोड़ की कमाई के साथ धमाका किया, दुसरे दिन भी फिल्म का जादू चला और 60 करोड़ कमाए, तीसरे दिन से कमाई घटी 44 करोड़ कमाए और घटती ही चली गई, चौथे दिन घटकर 21 करोड़ रह गई, पांचवे दिन यही कमाई घटकर 13 करोड़ रह गई, छठे दिन घटकर 11 करोड़ रह गई, सातवें दिन शनिवार को इजाफा दिखा और फिल्म ने 14 करोड़ कमा लिए, आठवें दिन फिल्म ने रविवार को 19 करोड़ कमाए, सोमवार को फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई करी, 10 वें दिन फिल्म ने 7 करोड़ ही कमाए। Read Also: Business Idea: नौकरी नहीं मिल रही तो छोड़ो सारी चींता और करो ये बिजनेस, महीने की होगी मोटी कमाई टाइगर 3 ने पहले सप्ताह में 203 करोड़ की कमाई करी, और अब तक पहले 10 दिन का कनेक्शन 246 करोड़ पहुंच चुका है। Tiger 3 World Wide Collection 356 करोड़ पहुंच चुका है। फिल्म की कमाई में दूसरे सप्ताह के शनिवार और रविवार को फिर से कमाई में तेजी देखने को मिल सकती है, अभी वर्किंग डे चल रहे है।