{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Funny Jokes: हंसना हंसाना जीवन का विभिन्न अंग है

 
Funny Jokes:  अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चिंता हर समय मनुष्य को घेरे रहती है। इसलिए चिंता को दूर करने के लिए हंसी एक अहम हिस्सा है। हम आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए हैं। हंसी के पल लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: #Viral Funny Jokes: यदि हर समय चिंता में रहेंगे तो बीमारी शरीर को घेरने लगती है। इसलिए हंसते हंसाते रहना चाहिए। हमने आपके हंसने का इंतजाम किया है। बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। दादा-दादी, संता-बंता, चाचा-भतीजा, पति-पत्नी की नौक झोंक मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।

Haryanvi Funny Jokes

ग्राहक अरे बेटा तुम्हारी तो रसगुल्लों की दुकान है, तेरा कभी खाने का मन नहीं करता? लड़का:- मन तो बहुत करता है अंकल जी, लेकिन पापा गिनती करके रखते हैं, में तो बस चूस कर वापिस रख देता हूं। ग्राहक फरार। Read Also: 7th Pay Commission : सरकार ने की डीए बढ़ोतरी की घोषणा, सैलरी में होगा इतना इजाफा पापा की परी ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा आर्डर किया। वेटर- मैडम, इसके 4 पीस करूं या 6 पीस पापा की परी:- 4 पीस ही कर दो। 6 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।

Haryanvi Chutkule

लड़के के सिर पर चोट लग गई। पापा- ये कैसे हुआ ? लड़का:- अरे, पापा जी, मैं पत्थर से ताला तोड़ रहा था। पापा:- इसमें सिर को कैसे चोट लगी। लड़का:- पापा इसी दौरान मुझे एक पड़ोसी ने कहा- कभी खोपड़ी(दिमाग) का इस्तेमाल भी कर लिया कर। मास्टर:- सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है? स्टूडेंट- WhatsApp पर। टीचर- शाबाश बेटा 90 में से पूरे 100 नंबर। Read Also: Latest News:जब फ्रीज नहीं था तो बर्फ कैसे जमाई जाती थी, हैरान कर देगा ये तरीका बीवी:- सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं। धोबी ने हमारा 1 तौलिया चुरा लिए हैं। पति:– कौन से तौलिये? बीवी:– अरे! वही जो हम शिमला के होटल से उठाकर लाए थे। Girls:- plz मुझे सीट दे दो Boy:- क्यूँ दे दूं? Girls:- अरे लड़की खड़ी है, सीट भी नहीं दे सकते क्या? Boy:- आप मुझसे शादी कर लो Girls:- किस ख़ुशी में कर लूं Boy:- लड़का कुंवारा घूम रहा है,शादी भी नहीं कर सकती।