{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Funny Jokes: अगर हंसने का मन है टेंशन को दूर करने का मन है तो आ जाइए हमारे साथ

 
Viral Funny Jokes: अगर हंसने का मन है टेंशन को दूर करने का मन है तो आ जाइए हमारे साथ हमारे पास आपकी समस्या का हल है। बड़े ही हंसी के हंस गुल्ले हम आपके लिए लेकर आए हैं। पति पत्नी का ध छगडा, दादा दादी की नोक झोंक। संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए। जिनहे आप बिना अपना किमती समय गंवाये आसानी से घर बैठे पढ़ सकते हैं। बस आपको अपना मोबाइल फोन उठाना है और हमारे न्यूज चैनल पर आना है। जहां मिलेंगे आपको बड़े ही मजेदार हरियाणवी चुटकुले। हंसते रहो और सभी को हंसाते रहो। चार दिन की जिंदगी है यारो हर एक पल को शान से जीयो। Dainik Haryana News: #Funny Jokes: आज हम आपके लिए ऐसे मज़ेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको लोट पोट कर देंगें। आप उन्हे पढ़ने के बाद चाहकर भी हंसी नही रोक पाएंगे। हर समय पैसे कमाने की होड़ में मत रहो कभी हंस भी लिया करो। जीवन में हंसना बहुत जरूरी है। चिंता से किसी समस्या का समाधान नही मिलता। हंसते रहो हंसाते रहो चिंता अपने आप दुर भाग जाएगी। इसलिए हमारे साथ बने रहें हमने आपके हंसने का खूब इंतजाम किया है।

Haryanvi Funny Jokes

1.संता- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज़ होते हैं। बंता- कौन-कौन से? संता- एक Email और दूसरा Fe mail, एक मिनट में इधर की बात उधर पहुँचा देती हैं। Read Also: Nita Ambani: दूनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल मुकेश अंबानी के घर में स्टाफ की सैलरी क्या है, और कितना स्टाफ इसकी देखरेख करता है 2.छोटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? कंडक्टर चाचा: - जी 24 घंटे। छोटू: - वो कैसे? कंडक्टर चाचा: - देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं, और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं। 3.एक दिन रोकी स्कूटी से बाजार जा रहा था। एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोककर पूछा:-- मुझे ताजमहल जाना है। रोकी:- तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब।

Haryanvi Chutkule

4.आधी रात तक लड़की से बात करते नालायक बेटे को थप्पड़ मारकर पिता गुस्से में बोला- तेरी हरकत से मैं परेशान हूं। तुम तो घर की बर्बादी करने पर तुले हो। अब तो, पानी सर से बह रहा है। यह सुनते ही पत्नी नल बंद कर बोली-ए जी, आप कहां से मुझे देख रहे हो। और पानी ही बहाया है, सासु मां की तरह दौलत दान नहीं की। 5.भाई साहब आज मैने 80 Kg की चावल की बोरी उठायी। बस फर्क इतना रहा की चावल की बोरी खाली थी। Read Also: Haryana : हरियाणा इस गांव में क्यों लगाए गए घरों को ताले, जानें क्या रहा कारण 6.गाड़ी मांग कर ले जाने वाले Petrol डलवाये या न डलवाये लेकिन, ज्ञान जरूर दे कर जायेंगे भाई गाड़ी सर्विस मांग रही हैं। 7. चाची:- बेटा, क्या कर रहे हो आजकल। चिंटू:- आंटी, साइंटिस्ट हूं। आंटी- वाह! क्या करते हो..? लड़का- बैठे-बैठे हवा पानी की बातें करता हूँ। आंटी:- अच्छा बेकार हो।