Today Funny Jokes: जीवन में हंसना गाना बहुत जरूरी है
Jul 3, 2023, 16:42 IST
Viral Funny Jokes: जीवन में हंसना गाना बहुत जरूरी है। यह जींदगी का एक अहम हिस्सा है। हर समय चिंता में डूबे रहने से शरीर को हानि ही होती है। इसलिए हंसते रहना चाहिए। इससे खून का संचार भी अच्छा होता है । वयक्ति हर समय काम काज की चिंता से घिरा रहता है, इसलिए आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लेकर आए हैं मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले, जिनको पढ़ते ही आपकी टेंशन फुरर हो जाएगी। संता-बंता, चाचा-भतीजा, पति-पत्नी की नौक झोंक लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: #Funny JOkes: हंसी के फव्वारे, हंसना जीवन का एक अहम हिस्सा है हंसते रहा करो दोस्तो जिंदगी में हंसी के 2 पल बहुत जरूरी है। भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में किसी के पास कतना समय कहां है कि वो किसी के पास जाकर बैठ सके हंसी मजाक कर सके। बिना आपका समय बर्बाद किए आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए।संता-बंता, GF-BF, पति-पत्नी की नौक झोंक मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। जिनको पढ़ते ही आपकी हंसी छुट पड़ेगी।