{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Funny Jokes: आप हंसी रोक नहीं पाएंगे

 
Tranding Funny Jokes:" ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं, आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। एक बार तो घर वाले भी पूछेंगे कोई आत्मा तो नहीं आ गई तैरे अंदर। कहीं जाने की जरूरत नहीं। बैठ बिठाए हमने आपके हंसने का इंतजाम कर दिया। सारी चिंता छोड़ दीजिए। ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं आप सारे दिन की काम की टेंशन को भूल जाएंगे। Dainik Haryana News: #Funny Jokes: हमारे चुटकुले बिलकुल शुद्ध हैं, किसी भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। बेसक अपने परिवार के साथ बैठकर पढ़िए कोई चिंता नहीं है।आए दिन हम आपके मनोरंजन के लिए इधर-उधर से लाकर चुटकले आपके सामने पेस करते हैं। हमारे न्यूज चैनल पर आपको किसी भी प्रकार के गाली गलोच यां अभद्र चुटकले नहीं मिलेंगे, बल्कि एक दम शुद्ध शाकाहारी हंसी के फव्वारे मिलेंगे। तो जल्दी करिए जुड़ जाएं हमारे न्यूज चैनल के साथ और आनंद ले चुटकलों का। Viral Funny Jokes 1.पापा जी (बेटे से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं। सैलरी ज्यादा बताना। लड़की का न पापा (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप? लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी 1 करोड़ है, लेकिन कट कटाकर 10000 मिलते हैं। Read Also: Home Business Tips : इस फसल की खेती किसानों को हर महीने दिला रही लाखों रूपये, सिर्फ दो महीने में हो जाती है तैयार 2. डॉक्टर साहब मरीज से - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं। मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं। डॉक्टर::- बहुत बढ़िया और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है। डाक्टर रूक तेरी मा का नाका। 3. एक महिलाे पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछने गई। महाराज - बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को, महिला :- हे पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं। पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं। पंडित फरार है।

Haryanvi Chutkule, Jokes

4. चींटी रानी ने हाथी से: - अरे हाथी भैया तुम्हारी उम्र कितनी है। हाथी चीटी से- 5 साल। चीटी रानी:- क्या 5 साल, तब भी तुम इतने बड़े! हाथी राजा - आई एम कॉम्प्लॉन ब्वॉय! Read Also: Income Tax : इन लोगों को नहीं भरना होगा टैक्स का एक भी पैसा, सरकार ने की लिस्ट जारी 5. हाथी राजा चीटी से- चीटी बहन, तुम्हारी उम्र क्या है? चीटी रानी - 8 साल। हाथी राजा- तब भी तुम इतनी छोटी? चीटी रानी - मेरी खूबसूरत त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता 😂😂 6. बैंक मैंनेजर लल्लू से: - हमें इस पद के लिए किसी जिम्मेदार आदमी की तलाश है। लल्लू अरे सर तो आपकी तलाश खत्म:-मैं इस पद के लिए पूरी तरह फिट हूं। मैंनेजर साहब :- वो कैसे लल्लू:- क्योंकि पिछले हर आफिस में मुझे ही हर गलती के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता था। मैनेजर बेहोश।