Haryanvi Funny Jokes: असल जिंदगी में भी इस फार्मूले को लागु करना चाहिए। खूद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए। इससे रक्त संचार में तेजी आती है। वयक्ति सेहत मंद रहता है।
Dainik Haryana News: #Funny Jokes: आज हम आपको हंसाने के लिए बड़े ही मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए हैं। हाथी-चींटी, दादा- पोता और भी बहुत से चुटकुले लेकर आए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं
Haryanvi Chutkule
दो दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे। पहले ने पूछा- पटाखा और फुलझड़ी का मतलब बता सकते हो। दूसरा बोला- हां बिलकुल! मेरी वाइफ तो पटाखा है और। उसकी बात पूरी हुई नहीं थी कि दूसरा बोल पड़ा- मेरी फुलझड़ी है। मैडम:- सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है? छात्र:- व्हाट्सएप पर। मैडम- शाबाश,100 में से पूरे 100 नंबर
Read Also: Department of Agriculture: समय से पहले लगाई धान तो कृषि विभान ने ट्रैक्टर लेकर फसल को नष्ट कर दिया पापा फोन करके - कहां हो बेटा। लड़का- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है। आप कहां हो? पापा- थिएटर में ठीक तेरे पीछे बैठा हूं, ब्रेक में मेरे लिए भी पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक ले आना। लड़का जी पापा जी कारपेंटर- सर, दरवाजा ठीक हो गया लेबर चार्ज 800 रुपये इंजीनियर- अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है। कारपेंटर- सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।
Viral Funny Jokes
अस्पताल में नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में पप्पू बोला।- आई लव यू, तमुने मेरा दिल चुरा लिया है। नर्स शर्माकर बोली- चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो सिर्फ किडनी चुराई है। पप्पू बेहोश।
Read Also: Baba Neem Karoli: ऐसे लोग कभी भी पैसे वाले नहीं बन सकते पत्नी ने पति से बोली अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो, तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे? पति- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा। पत्नी - मैं तो जी दिमाग लेना पसंद करुंगी। पत्नी की बात सुनकर पति बोला- जिसे जिस चीज की कमी होती है, वह वही लेना पसंद करता है। भिखारी- बाबूजी आप मुझे 180 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए। मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं। फंडू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है? भिखारी- सिनेमा में फिल्म देख रहा है।