{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Funny Jokes: पति पत्नी का छगडा, दादा दादी की नोक झोंक

 
Haryanvi Chutkule: अगर हंसने का मन है टेंशन को दूर करने का मन है तो आ जाइए हमारे साथ हमारे पास आपकी समस्या का हल है। बड़े ही हंसी के हंस गुल्ले हम आपके लिए लेकर आए हैं। पति पत्नी का छगडा, दादा दादी की नोक झोंक। संता बंता के शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए। Dainik Haryana News: #Funny JOkes: जिनहे आप बिना अपना किमती समय गंवाये आसानी से घर बैठे पढ़ सकते हैं। बस आपको अपना मोबाइल फोन उठाना है और हमारे न्यूज चैनल पर आना है। जहां मिलेंगे आपको बड़े ही मजेदार हरियाणवी चुटकुले।

Haryanvi Funny Jokes

छोरी शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गई छोरी-सुबह से चक्कर से आ रहे हैं डॉक्टर-तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है लड़की-अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है। एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटा था। बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ. दामाद करने वाला था। जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूं तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे। पर अगर कुछ अनहोनी हो गई तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी। उसका ध्यान रखना। ऑपरेशन सफल रहा Read Also: ENG VS AUS: 5 हजार से शुरूआत करें और महीने के 40 हजार कमाएं संता- दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है? बंता – घरवाली संता- मतलब? बंता- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।

Viral Jokes

Papa:- बेटा जरा अपना मोबाइल देना लड़का- एक मिनट पापा ऑन करके देता हूं..! वीडियो डिलीट…फोटोज़ डिलीट…मैसेजेस डिलीट पापा लीजिए ऑन हो गया पापा- अरे नहीं बस मुझे टाइम बता दे!! पापा की बात सुनकर बेटे ने सिर पकड़ लिया। Read Also: Vande Bharat Train Latest News : वंदे भारत ट्रेन में मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं, क्या आपने कभी सफर किया सोनू- बारिश को देखते हुए पता है यार बरसात और पत्नी में क्या सामनात है। मोनू- नहीं यार तुम बताओ सोनू- बारिश और पत्नी शुरुआत में ही अच्छे लगते हैं… बाद में… फिर बस किच-किच… किच-किच शीला- मेरा जानू, मेरा बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा भोलू क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेरा बच्चा। चिंटू –अरे प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही हो।