{"vars":{"id": "112803:4780"}}

 Unmarried Bollywood Stars:बॉलीवुड के इन सितारों ने नहीं की अभी तक शादी, बुढ़ापे की ओर रख रहे कदम!

Unmarried Stars: बॉलीवुड केके ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की और कोई 50 साल तो कोई उससे ऊपर की उम्र का हो चला है।
 

 Dainik Haryana News:Bollywood News(चंडीगढ़): इन बॉलीवुड के सितारों ने नहीं कि अब तक शादी।

1. एकता कपूर

 बॉलीवुड की जानी-मानी और सभी की चाहती निर्माता एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की।

2. अक्षय खन्ना
 बॉलीवुड में चाहते एक्टर अक्षय खन्ना जिनको बहुत पसंद किया जाता है अक्षय खन्ना ने  अभी तक शादी नहीं की।

Read Also: उर्फी जावेद को किसने मारा मुक्का, जानें क्यों

3. सुष्मिता सेन

 सुष्मिता सेन की शुरुआत से ही बॉलीवुड की काफी लोकप्रिय और चाहती अभिनेत्री रही है, लेकिन अभी तक उनको अपना लाइफ पार्टनर नहीं मिल पाया।

4. अमीषा पटेल

 इन दोनों ग़दर 2 में धमाल मचाने वाली अमीषा पटेल ने भी अभी तक शादी का लड्डू नहीं खाया। अमीषा पटेल शुरुआत से ही सुंदर और काफी लोकप्रिय अभिनेत्री रही है।

5. सलमान खान
 बॉलीवुड के भाई जान भी ने भी अभी तक शादी नहीं की। भाई जान एक बारी हां कह दे तो लाखों लड़कियों की लाइन उनके घर के बाहर होगी लेकिन अभी तक सलमान खान ने शादी का कोई विचार नहीं बनाया।

6. तुषार कपूर
 गोलमाल में गूंगे का किरदार निभाने वाले तुषार कपूर ने भी अभी तक अपना लाइफ पार्टनर नहीं ढूंढा।

Read Also:  फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को बताया, इस एक्ट्रेस ने

7. तब्बू
 बॉलीवुड की मशहूर और सभी की चहीति अदाकारा तब्बू ने भी अभी तक अपनी मांग में सिंदूर नहीं भरा।

8. उदय चोपड़ा

 धूम सीरीज में धमाल मचाने वाले उदय चोपड़ा भी अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे।

 जिन सितारों के नाम हमने आपके सामने गिनवाई हैं वह शुरुआत से ही काफी लोकप्रिय रहे हैं आज भी उनकी लोकप्रियता की कोई कमी नहीं लोगों ने बहुत पसंद करते हैं।