{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed New Dress:उर्फी जावेद बदन पर दिल और सितारा लगाकर निकली तो लोगों ने कहा लगता है, चांद जमीन पर उतर आया है

 
Urfi Javesd Fashion: उर्फी जावेद के फैशन की तो बात ही अलग है। जब तक उनके फैशन को देख लोग चौंक नहीं जाते तब तक उर्फी जावेद को मजा नही आता। अपनीे फैशन को लेकर उर्फी जावेद सारी हदें पार करती नजर आती हैं। Dainik Haryana News: Urfi New Look: लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं उनको इसकी कोई चिंता नहीं है। हर बार की तरह उर्फी जावेद इस बार भी अपने अलग ही अंदाज में दिखी। उर्फी जावेद के इस फैशन को देख लोग कहने लगे इस बार तो हद ही पार हो गई। इस बार उर्फी जावेद ने अपने बदन को ढकने के लिए एक और दिल और एक और सितारा लगाया हुआ था। Read Also: No confidence motion:राहुल गांधी की जगह इस नेता ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू की उर्फी जावेद ने निचे बल्लू कलर की पेंट पहन रखी थी और बदन पर दिल सितारे लगाकर आई थी। उर्फी जावेद का ये पुराना लुक एक बार फिर से सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस लुक में उर्फी जावेद बेहद ही सुंदर लग रही हैं। उनका चाहे पुराना लुक हो यां नया लुक चर्चा में ही रहता है। उर्फी के फैशन की बात हर और होती है।