Urfi Javed: उर्फी जावेद अपनी ही ड्रैस को लगी खानें, किस चीज से बनी थी उनकी ये ड्रैस
Mar 22, 2023, 20:17 IST
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर हर समय चर्चा में रहती हैं। अपनें अलग ही अंदाज में उर्फी लोगों के दिल्लों पर कहर ढाती नजर आती हैं। उर्फी हर बार अपने फैशन में बदलाव लेकर आती हैं। उनका ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है। उर्फी के फैशन की दुनिया अलग ही है। उर्फी का फैशन आपको सबसे अलग ही मिलेगा। Dainik Haryana News: Urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर बहुत खर्च करती हैं। कभी टोकरी से बनी ड्रैस तो कभी किसी चीज से बनी। हर रोज उर्फी जावेद का एक अलग ही फैशन देखने को मिलता है। अपनें फैशन को लेकर उफ्री जावेद बहुत मेहनत करती हैं। उफ्री जावेद (Urfi Javed) केवल कपड़े ही नहीें बल्कि अपने लुक के लिए हर एक चीज का प्रफैक्ट इस्तेमाल करती हैं। कपड़े ही नही उनके सेंडल से लेकर लिपस्टिक तक की चर्चा होती है। जैसा अतरंगी उनकी ड्रैस है उतनी ही अतरंगी उनकी लिपस्टक भी होती है उर्फी जावेद फैशन को परफेक्ट टच देने के लिए, अपने मेकप को भी परफेक्ट टच देती हैं। Read Also:Govt. Scheme : लड़की की शादी पर केंद्र सरकार दे रही 51 हजार रूपये की सौगात कई बार तो उर्फी जावेद के ड्रैस ( Urfi Javed Dress)से ज्यादा चर्चा उनकी लिपिस्टक के होते हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed) फैशन को परफेक्ट टच देने के लिए एक से बढ़कर एक तरह की लिपस्टिक (Urfi Javed Lipstick)का यूज करती हैं। कभी डार्क सेड तो कभी हल्के रंग की। उनका मेकअप भी ड्रैस के साथ परफेक्ट मैच मिलता है। हर बार अपने फैसन में अलग ही अंदाज लेकर आने वाली उर्फी जावेद का फैशन की दुनिया में अलग ही मकांम है।एक बार तो उर्फी जावेद नें काटन कैंडी से ड्रैस बना डाली। जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गई। Read Also: Vande Bharat Train : इस राज्य में दौड़ने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन काटन कैंडी से बनी इस ड्रैस को वो खुद खानें लगी थी। उर्फी जावेद (Urfi Javed) कभी खाने की प्लेट से ड्रैस बना लेती हैं तो कभी किवी से। हर समय अपने फैसन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वो काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है। हर रोज उर्फी के फैंस उनके एक अलग अंदाज को देखने के लिए बेताब रहते हैं।