{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed: उर्फी जावेद का दिखा साड़ी वाला अवतार, देखने वाले देखते ही रह गए

 
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो आज कुछ भी पहन ले वही ट्रेंड ड बन जाता है। उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन ( Urfi Javed Atrangi Fashion)के लिए जानी जाती हैं। लोग उनके इस अतरंगी अंदाज के दिवाने हैं। हर रोज बहुत से लोग उर्फी जावेद को इंटरनेट पर सर्च करते हैं। कभी किसी चीज से बनी ड्रेस तो कभी किसी चीज से बनी ड्रेस पहन कर लोगों के सामने आ जाती हैं उर्फी जावेद(Urfi Javed)।   Dainik Haryana News: Urfi Javed New Fashion: लेकिन हर बार ये हसिना पहले से और सुंदर नजर आती हैं। उनके नए ट्रेंड को देख लोग सोचने पर मजबुर हो जाते हैं, अगली बार क्या पहनकर आने वाली हैं उर्फी। लेकिन हर बार उर्फी लोगों की सोच से बहुत अलग ही पहनकर आती हैं।   वैसे तो फैशन की दुनिया में एक से बढ़कर एक हसिना अपना जलवा दिखाती नजर आती हैं। लेकिन उर्फी जावेद(Urfi Javed) के फैशन की बात ही अलग है। उनके इस फैशन की दुनिया दिवानी है। उर्फी जावेद को बहुत बार अपने फैशन को लेकर Trols का सामना करना पड़ता है। लेकिन उर्फी जावेद(Urfi Javed) अपने मन की करती हैं। Read Also: End Of The World: दुनिया के अंतिम छौर तक ले जाती है ये सड़क , इस सड़क के बाद दुनिया खत्म! आज उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज जहीें वो खुद अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी है। लेकिन कभी कभी ये हसिना शादी ड्रेस में भी अपने चाहने वालों के दिलों पर आरी चलाती नजर आती हैं। इस बार उर्फी जावेद नें पिंक पिंक सी दिखने वाली साड़ी पहन रखी है। जिसमें वो कमाल की लग रही हैं।   उनका ये लुुक देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए। साड़ी में उर्फी जावेद बला की खुबशुरत लग रही थी। उर्फी जावेद(Urfi Javed) का ये साड़ी वाला लुक देखकर देखने वालों के मुंह खुले रह गए, आंखे फटी रह गई। उर्फी जावेद को देखने वाले एक बार फिर से चिंता में पड़ गए ये कैसे हो गया। Read Also: Haryana News: अवैध तरीके से विदेश भेजने के नाम पर लुट करने वालों के खिलाफ पुलिस लेगी एक्शन! उर्फी जावेद (Urfi Javed)इसी से तो जानी जाती हैं। वो हर बार अपने फैशन से देखने वालों को शाक कर देती हैं। उर्फी जावेद(Urfi Javed) अपने फैशन को लेकर हर समय चर्चा मे बनी रहती हैं। उर्फी जावेद सोशल मिडिया पर अपने फैशन की अपडेट देती रहती हैं। अतरंगी फैशन ( Urfi Javed Atrangi Fashion)करने वाली उर्फी जावेद के फैंस की लाइन बड़ी लंबी है।