{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed: उर्फी जावेद की चुन्नी वाली ड्रेस का देख बादल भी लगे बरसने

 
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो आजकल काफी चर्चा में रहता है। उर्फी जावेद को देख लोगों की सांस अटक जाती है। ये खुबसुरत हसीना अपने फैशन के जलवे बिखेरती नजर आती हैं। जब वो अपनी लुक के साथ बाहर निकलती हैं तो जो लोग उनके फैशन पर कमेंट करते हैं, उनको देखने के लिए लाइन में सबसे आगे वही खड़े मिलते हैं। Dainik Haryana News: #Urfi Javed Fashion(ब्यूरो): उनके फैशन को लेकर अगर उनसे कोई कुछ कहे तो वो करारा जवाब भी देना जानती हैं। उर्फी जावेद आज के समय में जो भी पहन कर आती हैं, वो ही फैशन बन जाता है। उनके फैशन का अंदाज सभी से हटके है। उनके फैशन का ये अलग अंदाज ही उनको बाकी सब से अलग लाइन में खड़ा करता है। फैशन की दुनिया में दर्फी की पहचान सबसे आगे है। अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद को उनके फैशन को लेकर बहुत सी बातों का कमेंट का सामना करना पड़ता है। Video Link: https://youtu.be/BMnC1gh41UQ लेकिन वो किसी की प्रवाह नहीं करती। इस बार तो उर्फी जावेद की ड्रेस को देख बादलों को भी बरसना पड़ा। उनकी खुबसुरती को देख बादल भी बारीश की बुंदे झलकाने लगे। उर्फी जावेद पतली सी चुनरी की ड्रेस में नजर आई, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थी। जैसे ही वो अपनी कार से उतरी देखने वालों की भीड़ लग गई। उनको देख ऐसा लग रहा था मानो सावन के महिने में आग लगा दी हो। उर्फी जावेद को देखने के लिए उनके चाहने वाले उनको देखने के लिए इंतजार में रहते हैं। उनका ये लुक लोगों का बहुत पसंद आया। उर्फी जावेद जैसे ही अपनी गाड़ी से बाहर निकली अपने चाहने वालों से मिलने के लिए बादल भी उनको देख अपने आप को बरसने से नहीं रोक पाए। Read Also:  Home Business Idea : नया बिजनेस करने वालों के लिए हम लेकर आए हैं महीने का एक लाख कमाने वाला बिजनेस आइडिया इसके बाद उर्फी ने अपने चाहने वालों की और हाथ जोड़ते हुए एक कोट को ओढ़कर अपनी कार की और जाती नजर आई। आए दिन उनके चाहने वाले उनको देखने के लिए बेताब रहते हैं और उनको देखने के इंतजार में सुबह से शाम ही क्यों ना हो जाए उनको देखकर ही जाते हैं। बारीश आने के बाद जब उर्फी जावेद अपनी कार की और जाती दिखाई दी तो किसी ने कामेंट किया की न छिपा पा रही हो न दिखापा रही हो।