Urfi Javed: उर्फी जावेद के फोन वाली ड्रेस देख, बजने लगी दिल की घंटी
Aug 12, 2023, 16:19 IST
Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद और उनके कारनामें जो हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। उर्फी अपने फैशन से देखने वालों को चौंका देती हैं। इस बार पहनी उर्फी ने सबसे अंतरंगी ड्रेस। उर्फी जावेद के फैशन की तो बात ही अलग है। उनका कमाल का फैशन लोगों के दिलों पे राज करता है। Dainik Haryana News: Urfi New look(ब्यूरो): उर्फी जावेद के फैशन के बड़े-बड़े सितारे उनके दिवाने हैं। उर्फी जावेद जब सड़क पर निकलती हैं तो गर्मी में ठंड और सर्दी में गर्मी होने लगती है। उर्फी जावेद को सोशल मीडिया क्विन के नाम से भी जाना जाता है। उर्फी चाहे कुछ भी पहनकर आएं वायरल हो ही जाता है। इस बार सोशल मीडिया क्विन का अलग ही अंदाज लोगों को देखने को मिला। उर्फी ने अपने बदन को ढंकने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया, Read Also: Virat Kohli: किंग कोहली के एक टवीट से सोशल मीडिया पर बवाल, खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते कि इनसे भी ड्रेस बनाई जा सकती है। लेकिन उर्फी जावेद फैशन के मामले में असंभव को संभव कर दिखाती हैं। उर्फी जावेद फैशन की दुनिया में हर बार एक नया ड्रेस नया लुक देखने को मिलता है। उर्फी जावेद अपनी इस नई ड्रेस में दो फोन से बदन को ढके हुए है। लाला रंग के ये फोन उर्फी जावेद पर बड़े ही जच रहे थे। अपने फैशन से लोगों को चौंकाना ही उर्फी जावेद का काम है। इसी के लिए तो सोशल मीडिया क्विन जानी जाती है। उनके फैशन को देख ऐसा लगता है Read Also: Punjab Sarkar : पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को इसी सप्ताह नहीं मिलेगी पेंशन जहां फैशन के मामले में लोगों की सोच खत्म होती है, उर्फी जावेद की सोच वहां से शुरू होती है। अपने फैशन को लेकर ये खुबसूरत सी हसीना छाई रहती हैं।