{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed: उर्फी जावेद के बालों वाली ड्रेस देख तापमान हाई

 
Urfi Javed Fashion:उर्फी जावेद आए दिन अपने नए लुक से देखने वालों को चौंका देती है। उर्फी जावेद के फैशन का कमाल हर तरफ दिखाई देता है। उर्फी का फैशन बाकी सब से अलग है। उनका यही फैशन लोगों के दिलों पर राज करती है। जब उनके चाहने वाले सोचने लगते हैं कि अब तो उर्फी के पास ड्रेस बनाने को कुछ अलग नहीं रहा, तो उर्फी जावेद अपने नए अवतार के साथ लोगों के सामने हाजिर हो जाती हैं। Dainik Haryana Nes: #Urfi Javed New Look(ब्यूरो): बड़े सीतारे भी उनकी तारीफ करते नजर आते हैं। उर्फी के चाहने वालों को उनके नए लुक का इंतजार रहता है। उर्फी अपने फैशन को लेकर हर समय तैयार रहती हैं। अपने अंतरंगी फैशन के लिए जानी जाने वाली उर्फी के चाहने वालों की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा है। इंटरनेट पर उर्फी जावेद को आजकल बहुत सर्च किया जाता है। उनके फैशन की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है। उर्फी अपने फैशन की अपडेट Instagram पर देती रहती हैं। Instagram पर उनकी अच्छी खासी फैंस फालोविंग है। हर बार की तरह इस बार भी अपनी ड्रेस से उर्फी जावेद ने देखने वालों को चौंका दिया। इस बार उर्फी जावेद की ड्रेस काले रंग के बाल दिखाई दिए। Read Also: Vande Bharat Fare : रेल यात्रियों की हुई मौज, वंदे भारत ट्रेन के किराये में रेलवे की इतनी कौटती आपने पहले कभी बालों से बनी ड्रेस देखी है। मेरे हिसाब से आपका जवाब ना ही होगा। लेकिन उर्फी जावेद ने ये कारनामा कर दिखाया(urfi javed hair dress)। इसी के लिए तो उर्फी जावेद जानी जाती हैं। उनका ये बाकी सब से अलग फैशन ही उनकी पहचान है। उर्फी जावेद अपने सफलता की सीढ़ी लगातार चढ़ती जा रही है। फैशन के मामले में उर्फी से टक्कर लेना सायद ही किसी के बस की बात होगी। उर्फी फैशन लेवल को अलग ही मुकांम तक ले गई है। उर्फी जावेद को बहुत से लोगों के कमेंट का सामना भी करना पड़ता है। Read Also: UP News: सीधी के पेसाब कांड के बाद अब एक और शर्मनाक घटना आई सामने लेकिन वो उन सबका जवाब अच्छे से देती हैं। उनके चाहने वालों को भी पता नहीं रहता की उर्फी जावेद इस बार किस चीज से अपने लिए ड्रेस बनाने वाली हैं। एक बार में तो उर्फी की ड्रेस को देख पता ही नहीं चलता की उनकी ये ड्रेस किस चीज से बनी है। उर्फी जावेद से जुड़ी ताजा जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।