{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने नीले मोतियों से बनाया अपर टॉप,फिर कैंची से उसे काट ड़ाला,जिसे देख फैंश के उड़े होश

 
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद जो अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं। उनका फैशन ही बाकी सब से उन्हे अलग बनाता है। उर्फी जावेद अपने फैशन और अपनी बोल्डनेश के जलवे दिखाती ही रहती हैं। सोशल मिडिया पर उर्फी जावेद हर समय चर्चा का विष्य बनी रहती हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed)समय समय पर अपने फैशन के जल्वे सोशल मिडिया पर दिखाती रहती हैं।   Dainik Haryana News: #Urfi Javed New Fashion:अपने अतरंगी फैशन से आज उर्फी अपनी अलग ही पहचान बना चुकी हैं। उर्फी का ये फैशन लोगों को बहुत पसंद आता है। किसी को कुछ पता नही होता की आगे उर्फी क्या पहन कर आने वाली हैं। हर बार उनका एक अलग अंदाज देखने वालों को चौंका देता है। इस बार उर्फी जावेद ने नीले रंग के मनकों से अपना अपर टॉप बनाया।   और सोशल मिडिया ( social media )पर विडियो शेयर करते हुए कहा कि अब इसे काटने का समय आ गया है। उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने एक कैंची ली और अपने टॉप को काट दिया। जिसे देख देखने वालों की सांसे हल्क में अटक गई। उर्फी जावेद टॉप लैस ( Urfi Javed Top Lass )हो गई हालांकि हसिना नें अपने उपर के हिस्से को अपने हाथों से पुरी तरह कवर कर लिया था। Read Also:Chakraborty Emperor Ashoka: क्या आप जानते हैं महान चक्रवर्ती सम्राट से जुड़ी 8 अनसुनी बातें लेकिन देखने वाले देखते रह गए। फैशन की दुनिया में अपने अलग अंदाज और बोल्डनेश के लिए तो उर्फी जावेद (Urfi Javed)जानी जाती हैं। उनके इसी अंदाज के लाखों दिवाने हैं। चाहने वाले उनकी एक झलक को तरस जाते हैं तथा उनके नए लुक का इंतजार रहता है। उर्फी जावेद (Urfi Javed)हर बार लोगों की सोच से बहुत अलग पहनकर आती हैं। आज उनको इंटरनेट की दुनिया में खूब सर्च किया जाता है।   उर्फी जावेद (Urfi Javed)अपने फैशन को लेकर बड़ी ही सजग रहती है। वो हर बार अपने फैशन के अंदाज से अपने कपड़ों से देखने वालों को चौंका देती हैं। अपने इसी अतरंगी फैशन के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद के चाहने वालों की लाईन बड़ी लंबी है। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। उर्फी (Urfi Javed)आज अपने अलग फैशन के अंदाज से अपनी अलग ही पहचान बना चुकी हैं। Read Also:Haryana News : हरियाणा सरकार ने शुरू की नई सुविधा, कूड़ा फेंकने के लिए नहीं जाना होगा घर से बाहर उर्फी (Urfi Javed)ने मोतियों की बनी माला को अपने लंबे बालों के स्टाइल में सजा रखा था। जो उनके बदन को डके हुए थे। हसिना ने एक एक कर सारे मोतियों को काट दिया। उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने अपने हाथों से ड़का अपना बदन जिसे देख देखने वालों ने पल्कें झपकना बंद कर दी।