{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed: पानी में आग लगा दी उर्फी के इस नए लुक ने

 
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी है। उनके फैशन को देख देखने वालों के दिलों की धड़कन रूक जाती है। उर्फी जावेद अपने लुक से लाखों को दिवाना बना चुकी हैं। उर्फी जावेद अपने अतरंगे फैशन और बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं। Dainik Haryana News: #urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद का फैशन बाकी सब से अलग ही होता है। लेकिन वो कभी कभी पुरे कपड़े पहन लोगों को चोंका देती है। उनके चाहने वाले एक झलक को पाने के लिए तरस जाते हैं। उर्फी जावेद के फैशन की चर्चाहर तरफ होती है। उनके चाहने वाले सोचते ही रह जाते हैं कि इस बार उर्फी जावेद(Urfi Javed Fashion Queen) का कौनसा रूप देखने को मिलेगा। उर्फी जावेद का ये फैशन ही उनकी पहचान बन चुका है। कभी किसी चीज से अपने लिए पोशाक बना लेती हैं तो कभी किसी चीज से। Read Also: Haryana News: भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला, 2024 में देश व प्रदेश में खिलेगा कमल एक आध बार जब उर्फी जावेद पुरे कपड़ों में यां साड़ी में नजर आती हैं तो देखने वालों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं। इस बार उर्फी जावेद की साड़ी वाली लुक ने मानों बारिश के मौसम में पानी में आग लगा दी हो। उर्फी जावेद (Urfi Javed Fashion Queen) ने ब्लू रंग की साड़ी पहन रखीे थी। इसमें उर्फी जावेद (Urfi Javed Fashion Queen) इतनी सुंदर लग रही थी के मानों आसमान से परी उतर कर आई हो। देखने वालों का कहना है कि उनके उपर से नजर हटाने का मन ही नहीं कर रहा था। देखने वालों की नजर और सांस मानों अटक गई हो। उर्फी जावेद (Urfi Javed Fashion Queen) के ये लुक उनके चाहने वालों को कभी कभर ही देखने को मिलता है। Read Also: Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनने जा रही देेश की पहली डबल टनल लाइन ब्लू कलर की साड़ी में उर्फी जावेद कमाल की लग रही थी। उनकी सुंउरता की तारीफ करने वालों के लिए इस बार मानो शब्द ही कम पड़ गए हो। जब भी उर्फी जावेद साड़ी में दिखीे हैं, तापतान 2 से 4 डिगरी बढ़ता ही नजर आया है। जो लोग उनके फैशन के ऊपर कमेंट करते नजर आते हैं। इस बार तो वो भी अपने आप को उर्फी जावेद (Urfi Javed Fashion Queen) की तारीफ करने से नहीं रोक पाए होंगे।