{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed: बच्चे जिन कंचों से खेला करते थे, उर्फी जावेद ने बना डाली ड्रैस, फिर घटी ये घटना

 
Urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद (Urfi Javed)अपने फैशन को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनके फैशन के चर्चे हर तरफ हैं। उनके चाहने वाले उनकी एक झलक को तरस जाते हैं। उर्फी के फैशन को देख, देखने वाले अपनी नजरें नहीं हटा पाते। अपने फैशन को वो सबसे अलग रखती हैं। Dainik Haryana News: #Urfi Javed New Look(ब्यूरो): उर्फी का फैशन स्टाइल बाकी सब से हटके है। उनका ये अलग फैशन ही उनकी पहचान बन चुका है। किसी के दिमाग में भी ये बात नहीं आती और उर्फी उन चीजों से अपने लिए ड्रेस बना लेती हैं। हालही में उर्फी के बच्चों के खेलने वाले कंचों वाली ड्रेस खुब चर्चा में है। इस ड्रैस में वो बेहद ही खुबसूरत लग रही थी। ये खूबसूरत हसीना हर बार अपनी बोल्डनेस से सभी को घायल कर जाती है। उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर पुरा ध्यान रखती हैं। Read Also: Haryana News : हरियाणा में अब से कुंवारों को भी मिलेगी पेंशन जो कुछ भी वो पहनती हैं, वो बाकी सब से अलग ही होता है। उर्फी के चाहने वालों की लाइन बड़ी लंबी है। उर्फी सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। INSTAGRAM पर पोस्ट डाल वो अपने नए-नए फैशन की अपडेट देती रहती हैं। उर्फी जावेद का फैशन ऐसा है, जिसके बारे में अंदाजा लगाना तो दुर सोचना भी मुश्किल है कि वो क्या पहनकर सामने आने वाली हैं। उनका ये फैशन ही उर्फी जावेद को फैशन की दुनिया में सबसे आगे खड़ा करता है। कंचे से बनी उर्फी की इस ड्रेस को देख बच्चे भी खुश हो गए होंगे। यही तो उर्फी जावेद का फैशन है। जो लोगों के दिमाग में भी नहीं आता, उर्फी उससे अपने लिए ड्रेस तैयार करती हैं। Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी को लेकर लिया बड़ा फैसला, जरूर कर लें ये काम लोग देखने के बाद सोचते ही रहते हैं, ये उर्फी जावेद ने कैसे किया। आए दिन उर्फी जावेद को इंटरनेट पर बहुत से लोग सर्च करते हैं। वैसे तो उनके फैशन के बारे में बोलने वाले भी बहुत हैं, लेकिन उनके इस फैशन के लाखों दिवाने हैं। Instagram पर उर्फी जावेद की अच्छी खासी फैंस फालोविंग है। उर्फी के चाहने वाले उनके नए लुक और उनकी अलग तरह की बनी ड्रेस को देखने के लिए इंतजार में रहते हैं।