{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Urfi Javed:उर्फी जावेद के बालों को देख लोग बोले विक्रम के बेताल वाला लुक है

 
Urfi Javed White Hair Look: उर्फी जावेद जो अपने फैशन के लिए हर समय चर्चा में रहती हैं। अपने कपड़ों का लेकर उर्फी जावेद लोगों की नजरों में बनी रहती है। उनका लुक लोगों को बहुत ही पसंद आता है। लेकिन इस बार तो उर्फी जावेदअपने बालों को लेकर चर्चा में आ गई। Dainik Haryana News: #Urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद को देख लोगों ने उनका जमकर मजाक बनाया। उर्फी जावेद इस बार अलग ही अंदाज में दिखाई दी। उर्फी जावेद ने सफेद बाल करवा रखे थे। जिसे देख लोगों का कहना था कि अब उर्फी जावेदविक्रम का बेताल बनेगी क्या। उर्फी जावेद को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की कोई क्या कहने वाला है। वो अपने मन की ही करती हैं। कमेंट का सामना उनको हर रोज करना पड़ता है, लेकिन कोई ऐसा कमेंट करे जो उर्फी जावेद Read Also: Manipur Hinssa Arrested One people: मणिपुर में शर्मनाक को अंजाम देना वाला एक आरोपी गिरफ्तार को अच्छा ना लगे तो वो उसका करारा जवाब भी देती नजर आती हैं। अपने फैशन के लिए ही तो उर्फी जावेद को जाना जाता हैै। आए दिन उर्फी जावेद का नया लुक देखने को मिलता है। उन के फैशन पर कमेंट करने वाले बहुत हैं, लेकिन उनके फैशन की तारीफ करने वाले उससे ज्यादा हैं। उनकी एक झलग को पाने के लिए उनके चाहने वाले इंतजार में रहते हैं। हर बार उर्फी जावेद को देख लोग कहते हैं कि अब तो उर्फी के पास कुछ नया करने को नहीं है, लेकिन अगली बार जब उर्फी जावेद लोगों के सामने आती हैं तो कुछ नया ही देखने को मिलता है। देखने वाले एक बार फिर सोचने पर मजबुर हो जाते हैं कि आखिर उर्फी ने ये कैसे किया। Read Also: Haryana News : कांग्रेस नेताओं की तिकड़ी ने तिरंगा युवा अधिकारी यात्रा के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन उर्फी जावेद कभी खाने वाली चीज से अपने लिए कपड़े बना लेती हैं तो कभी कोटन केंड़ी से। उर्फी जावेद आज फैशन को एक अलग ही लेवल पर लेकर गई हैं। फैशन के मामले में उर्फी जावेद का अंदाज अलग ही है, जो बाकी सब से उनको अलग बनाता है। उर्फी जावेद कभी कभी साड़ी में भी नजर आती हैं। वैसे तो उर्फी जावेद के हर एक फैशन के दिवाने हैं, लेकिन जब वो साड़ी में नजर आती हैं तो उनसे नजरें हटाने का मन ही नहीे करता।