Viral Funny Jokes: आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है
Jul 18, 2023, 17:58 IST
Haryanvi Chutkule: हर समय काम बस काम करने ते वयक्ति तनाव में आ जाता है। तनाव की वजह से उसका किसी के साथ बात तक करने का मन भी नहीं करता। लेकिन क्या आप इसका इलाज जानते हैं। इसका इलाज है हंसना। अगर हंसते रहोगे तो टेंशन से दुर रहोगे। हंसने के लिए तैयार हो जाइये। हम आपके लिए ऐसे हंसी के गुलदस्ते लेकर आए हैं। बड़े ही जबरदस्त चुटकुले लेकर आए हैं। जिनको पढ़ते ही आपकी टेंशन पेंशन लेने चली जाएगी। Dainik Haryana News: #Funny Jokes: तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं। अगर हंसोगे गाओगे नहीं तो परेशान ही रहोगे। इसलिए दोस्तो हंसना भी बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बच सकते हैं। खून का संचार तेज होता है। हंसकर अगर कोई काम करोगे तो काम करने में मन लगेगा। काम करने में आसानी होगी। अगर आप कहीं जाना पसंद नहीं करते तो चिंता किस बात की, आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है। अपना मोबाइल फोन उठाओ और हंसने के लिए तैयर हो जाओ। तो देरी किस बात की हो जाओ तैयार।