Viral Jokes: पत्नी-पति की नौक झोंक
Aug 30, 2023, 17:57 IST
Jokes: नौकरी की जानकारी समेत फनी जोक्स का भी मजा लिजिए और अकेलेपन से छुटकारा पाईए।हम आपके लिए लेकर आए हैं, पत्नी-पति की नौक झोंक। दादा, दादी के जवानी के दिन, संता बंता के हिट फनी जोक्स। अगर दोस्त भी खुदगर्ज निकले तो बड़ी दिक्कत आती है। एक अच्छा दोस्त हमेश अच्छा ही सोचता है।इन फनी जोक्स को पढ़ते ही आप खिलखिला उठेंगे। बिना यार दोस्त घर परिवार के वयक्ति बहुत अकेला रहता है। Dainik Haryana News: Funny Jokes: अरे भई हम वो बात कर रहें हैं जब कोई नौकरी करने नए शहर जाता है और अपने परिवार से भी दूर रहता है और दोस्त उसके होते नहीं, एसे में खुद को अकेले महसूस करने लगता है।जो भी चिंता आपको सता रही है वो मिनटों में भाग खड़ी होगी। अक्सर इस दुनिया में दोस्त ही दोस्त के काम आता है। लेकिन चिंता किस बात की हमारे चैनल पर आईए,एक से बढ़कर एक फनी जोक्स और देश दुनिया की ताजा खबरों को जानने के लिए जुड़ जाइए हमारे न्यूज चैनल के साथ।