{"vars":{"id": "112803:4780"}}

10 Thoughts of Abdul Kalam : बच्चों को सफलता की राह पर लेकर जाएंगे अब्दुल कलाम के ये 10 विचार

 
10 Thoughts of Abdul Kalam : अगर आप भी अपने बच्चों को भविष्य में सफल बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको अब्दुल कलाम के ऐसे 10 विचार बताने जा रहे हैं जिससे आपके बच्चे के जीवन में सुधार आएगा और उसे सफल होने में आसानी होगी। आइए खबर में जानते हैं अब्दुल कलाम के ये 10 विचार। Dainik Haryana News,Success Tips(चंडीगढ़): बच्चों में अपने भविष्य को उज्जवल करने के लिए हमेशा जोश होना चाहिए। इस जोश को बरकरार रखने के लिए हम आपके सामने अब्दुल कलाम के 10 विचार लेकर आए हैं। अकेलापन सबसे जरूरी होता है, आपको आसमान की तरफ देखना होता है। आसामन की तरफ देखने के बाद हमें अहसास होता है कि हम अकेले नहीं हैं बल्कि पूरा ब्रमांड हमारे साथ है। READ ALSO :First 18 Hours in Tunnel: कैसे बिताए अंदर फंसे मजदूरों ने 17 दिन, जानें मजदूरों की जुबानी 1.हर कोई सूरज की तरह चमकना चाहता है लेकिन कोई भी सूरज की तरह पहले जलना नहीं चाहता है। इसलिए अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं पहले जलना सीखें। 2.जीवन में सफलता पाने के लिए अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान देना जरूरी है। अगर आप लक्ष्य से भटक जाते हैं तो कभी भी जीवन में सफलता नहीं मिल सकती है। अगर मनुष्य जीवन में बड़ा लक्ष्य, कड़ी मेहनत, ज्ञान की प्राप्ती और निश्चिता रखते हैं तो जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है। 3.शीर्ष पर चढ़ने के लिए हमेशा ही ताकत की जरूत होती है, चाहे पहाड़ पर चढ़ना हो या फिर सफलता की मंजिल पर। 4.कभी भी पहली जीत के बाद आराम नहीं करना चाहिए। हमेशा अपनी पहली जीत के बाद दूसरी की तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि अगर आप पहली जीत के बाद काम करना छोड़ देते हैं तो लोग यही मानते हैं ये आपकी किस्मत थी। READ MORE :Delhi-NCR के इन 3 शहरों से होकर गुजरेगी हाईस्पीड ट्रेन, इन जगहों पर होगा ठहराव 5.जीवन में कभी भी आसान लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए। जीवन में हमेशा ही कठिन लड़ाई लड़नी चाहिए जब तक आपको सफलता नहीं मिल जाती। जब तक आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाते तब तक किसी भी लड़ाई को बंद नहीं करना चाहिए। जीवन में हमेशा ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए और सफलता मिलने तक लड़ाई को बंद नहीं करना चाहिए।