{"vars":{"id": "112803:4780"}}

4 बार UPSC में असफल, फिर बन गई IAS अधिकारी

 
Dainik Haryana News : IAS Sueecss Story : भारत में UPSCकी परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है । इसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन, और धैर्य की जरूरत होती है । हमारी इस कहानी में कुछ ऐसा ही है ।     जो बार-बार असफल होती रही, लेकिन हार नहीं मानी और अपने IAS बनने के सपने को पूरा किया ।हम बात कर रहे हैं।दिल्ली के नरेला की रहने वाली नूपुर गोयल की जो 4 बार UPSC की परीक्षा में असफल रही। लेकिन अपने अंतिम प्रयास में सफल रही ।   Read Also: Ten Earthquakes : जानिए अब तक के 10 भयंकर भुकंप, जिन्हें देख कांपी लोगों की रूह   उन्होंने डीएवी कॉलेज(DAVCollege) से इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। बीटेक के बाद, उन्होंने इग्नू से लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री की। 2014 से लेकर 2018 तक नूपूर गोयल ने 4 बार UPSC की परीक्षा दी।   Read Also: Vande Bharat Train : आज दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे पीएम मोदी, जानें कौन से होंगे रूट?   लेकिन किसी न किसी कारण सफलता नही मिली । लेकिन नूपूर ने हार नही मानी और साल 2019 में 11वीं रैंक प्राप्त कर बन गई IAS अफसर । हमें नूपूर गोयल से सीख लेनी चाहिए ।