{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Businessman Success Story: ठेला लगाने वाले के बेटे ने खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी

 
Succcess Story: बहुत सी ऐसी कहानी हैं जो आपको प्रेरणा से भर देंगी। आपने बहुत से IPS, IAS के सफलता की कहानी सुनी होगी, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ नया लेकर आए हैं। एक ऐसे युवा की कहानी जिसने बचपन से लेकर बिजनेस करने तक गरीबी की मार को झेला। लेकिन हार नहीं मानी और खड़ी कर दी 400 करोड़ की कंपनी। सफलता की कहानी जो आपके अंदर जोस भर देगी जाननें के लिए बनें रहें हमारी खबर के अंत तक। Dainik Haryana News: Natural IceCream Company Success Story(चंडीगढ़): गरीब यां अमीर परिवार में पैदा होना हमारे बस में नहीं है। हर कोई अंबानी अडानी के घर तो पैदा हो नहीं सकता। मेहनत के ऐसा हथियार है जो इंसान के हाथ में होता है।शुरूआत करने के लिए मेहनत करनी जरूरी है, उसका फल देना भगवान के हाथ में है। हम आपके लिए लेकर आए हैं नेचुरल क्रीम की शुरूआत करने वाले रघुनंदन श्रीनिवास कामत की। इनके पिता ठेला लगाकर आम बेचा करते थे। उनके पिता के इसी काम का फायदा रघुनंदन को मिला। Read Also: Sara Tendulkar DeepFake Picture: सारा तेंदुलकर भी हुई DeepFake की शिकार कर्नाटक के मैंगलोर जिले के एक छोटे से गांव में आम बेचते थे, उनके पिता से ही रघुनंदन श्रीनिवास कामत(Raghunandan Srinivas Kamat) ने अच्छे फलों को चुनने और उनको लंबे समय तक कैसे बचाया जा सकता है। यहीं से कामत के दिमाग में आइडिया आया नेचुरल आइसक्रीम बनाने का। कामत ने अपना पहला स्टोर मुंबई के जूहू में खोला। फलों से आइसक्रीम बनाने का काम शुरू किया और पहले ही साल में 5 लाख का टर्नओवर किया। इसके बाद से कामत ने मुड़कर नहीं देखा और लगातार बढ़ते चले गए। धीरे-धीरे लोगों का विश्वास रघुनंदन श्रीनिवास कामत की नैचुरल आइसक्रीम( Natural IceCream Company) पर बढ़ता चला गया और वो अपने स्टोर खोलते चले गए। Read Also: NZ vs SL Today Live Match: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों की एक ना चली कामत ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर 400 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। 8 से 10 फ्लेवर में वो आइसक्रीम बनाते हैं और बेचते हैं।