CSIR में बंपर पदों पर निकली भर्ती, इतनी तारीख तक करें आवेदन
Dec 11, 2023, 15:58 IST
CSIR Recruitment 2023 : अगर आप भी अगले साल नौकरी लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए वेकेंसी की जानकारी लेकर आए हैं, आइए खबर में जानते हैं भर्ती की पूरी डिटेल। Dainik Haryana News,CSIR Recruitment Notification 2023(नई दिल्ली): दोस्तों सी एस आईआर में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसमें युवा 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं तथा फीस 14 जनवरी तक काटी जाएगी। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक इन इंड्रसिटयल रिसर्च( Council of Scientific and Industrial Research) ने नोटिफिकेशन को जारी किया है। अच्छी बात ये है कि इसमें आप पूरे भारत में कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में 444 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसकी परीक्षा को साल 2024 फरवरी में लिया जाएगा। READ ALSO :Hotal Room No 13 Story: देश हो यां विदेश कहीं भी होटल में नहीं होता Room No 13, वजह कर देगी हैरान