{"vars":{"id": "112803:4780"}}

DM,ADM,Tehsildar,SDM जानें किसके पास है ज्यादा पावर और कितनी है इन सब की सैलरी

 
Success Story: बहुत से युवा अफसर बनने के लिए दिन रात एक करते हैं। सरकार की और से बहुत से पद हैं। जैसे एसडीएम, तहसीलदार,एडीएम,डीएम, लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से सबसे ज्यादा पावर किसके पास है। और इन सब में किसकी सैलरी ज्यादा है और कितनी है इनकी सैलरी, Dainik Haryana News: #UPSC Success Story(ब्यूरो): इन पदों को पाने के लिए बड़ी ही मेहनत और त्याग की जरूरत होती है। इन नौकरियों को पाने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC और PCS को पास करना पड़ता है। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारे साथ अंत तक। ADM: Additional District Magistrate:- ADM के पद की सीधे तौर पर भर्ती नहीं होती। पहले PCS को पास करके SDM के पद के लिए चुना जाता है। इसके बाद प्रमोट करके ADM का पद दिया जाता है। इस पद को पाने के लिये उम्मीदवार को यां तो UPSC पास करना पड़ता है यां फिर PCS को पास करना पड़ता है। Read Also: Funny Jokes: जीवन में हंसते रहना चाहिए DM:- District Magistrate:- DM एक IAS अफसर होता है। एक IAS बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करना पड़ता है। DM जिले का सबसे सीनियर अफसर होता है । एक प्रकार से कहें तो जिले का मालिक होता है। DM के कंधों पर पुरे जिले का कार्यभार होता है। देश में कानून वयवस्था को बनाए रखना और भी सभी प्रकार के कार्य करने का भार DM के कंधों पर होता है। DM के पद के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास ग्रेजुएशन पास की डीग्री होनी चाहिए और आपकी उम्र 21 साल यां इससे उपर होनी चाहिए। इन सब नौकरियों को देश का हर युवा पाने की इच्छा रखता है। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है। इन सब नौकरियों को पाने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं को पास करना पड़ता है। हर साल लाखों युवा इसके लिए दिन रात मेहनत करके परीक्षा में भाग लेते हैं। Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार इस बिजनेस के लिए किसानों को दे रही 50 लाख का लोन Tehsildar: तहसीलदार का पद पाने के लिए राज्य दवारा आयोजित परीक्षा को पास करना पड़ता है। इस परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए आपखे पास ग्रेजुएशन होनी चाहिए। तहसीलदार को राजस्व के संबंध में कर हासिल करने के प्रभारी हैं। तहसीलदार को टैक्स अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है। SDM:- Sub Divisional Magustrate:- एसडीएम को सब-डिवीजन का मुख्य अधिकारी माना जाता है। राज्य में बहुत से जिले होते हैं। और जिलों को कई सब डिविजनों में बांटा जाता है। SDM को इनही सब-डिवीजनों के मुखिया के तौर पर नियुक्त किया जाता है।