Facebook Job : इस भारतीय ने 6.5 करोड़ की नौकरी करने से किया इंकार, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप
Oct 30, 2023, 09:45 IST
How To Get Facebook Job: सभी अच्छी पढ़ाई कर ज्यादा पैसों वाली नौकरी लेना चाहते हैं ताकि आने वाले समय में महंगाई से जीवन पर ज्यादा असर ना पड़े। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसे 6.5 करोड़ रूपये का जॉब आॅफर मिलता है और वो मना कर देता है। ऐसे ही एक भारतीय व्यक्ति के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में। Dainik Haryana News,Meta Jobs Notification(ब्यूरो): अगर अच्छी पढ़ाई करके लोगों को साल के एक लाख रूपये से लेकर दो लाख रूपये तक की नौकरी मिल जाती है तो वो खुश होता है। लेकिन बहुत सी कंपनी काबिल लोगों को करोड़ों रूपये की नौकरी देती है जो उनको उनके काम के बलबूते पर मिलती है। दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो इस करोड़ों रूपये की नौकरी को भी ठुकरा देते हैं। ऐसा ही एक शख्स ने किया है, जितनी उनको सैलरी मिल रही थी उतना तो बहुत से लोग जीवन भर भी नहीं कमा सकते हैं। READ ALSO :Train Accident : एक और बड़ा ट्रेन हादसा, इतने लोगों की मौत